कुछ लोग ब्लागिंग को बीच मे ही क्यो छोड देते है।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि कुछ लोग ब्लागिंग को बीच मे ही क्यो छोड देते है।

ब्लागिंग-

  • दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आज के समय मे हमारे भारत देश मे जनसंख्या दिन-ब-दिन बढती ही जा रही है तथा लोग आज के समय मे शिक्षित भी बहुत हो रहे है लेकिन सरकारी नौकरी का अभाव बहुत ज्यादा है क्योंकि वैकेंसी बहुत कम आती है और पढे लिखे लोग बहुत ज्यादा है। ऐसे मे आज के युवा बहुत ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहे है ऐसे मे कुछ लोग आनलाइन भी काम करते है जिसमे से कुछ लोग ब्लागिंग तो कुछ लोग फ्रीलांसिंग का काम करते है और घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमाते है ये लोग खुद की कंपनी रेजिस्टर करवाकर और भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देते है।
  • आज के समय मे लोग यूट्यूब पर चैनल बनाकर और वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते है। दोस्तो ये चीजे कहने मे जितनी आसान है उतना यहाँ से पैसा कमाना आसान काम नही है क्योंकि बहुत से लोग जो यहाँ से पैसा नही कमा पाते है वो ब्लागिंग, फ्रीलांसिंग, यूट्यूब सबकुछ छोड देते है और कहते है कि ये सब फ्राड काम है इससे कुछ नही मिलता है। तो दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको विस्तार से बतायेंगे कि कुछ लोग ब्लागिंग को बीच मे ही क्यो छोड देते है।

कुछ लोग ब्लागिंग को बीच मे ही क्यो छोड देते है-

  • दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है कि ब्लागिंग का मतलब आर्टिकल लिखना होता है जिसके लिये आपको किसी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदना पडता है। उसके बाद होस्टिंग को डोमेन से कनेक्ट करके वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना पडता है। इसके अलावा और भी कुछ खास प्लगिन होते है उन्हे भी इंस्टॉल करना पडता है पेज बनाना पडता है। एक अच्छी थीम भी इंस्टॉल करना पडता है तब जाकर हमारा ब्लाग सेटप होता है उसके बाद ही आप आर्टिकल लिखकर अपने ब्लाग वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते है।
  • दोस्तो कुछ लोग दूसरो को देखकर, यूट्यूब पर वीडियो को देखकर खुद का ब्लाग तो बना लेते है लेकिन शुरूआत मे बहुत कम ही इनकम हो पाती है क्योंकि ब्लाग से इनकम शुरूआत मे गूगल ऐडसेंस से ही होती है। गूगल ऐडसेंस एक पापुलर ऐड नेटवर्क है जो कि लगभग सभी ब्लागर अपने ब्लाग वेबसाइट पर इस्तेमाल करते है। कुछ लोग हिंदी मे ब्लागिंग करते है तो कुछ लोग अंग्रेजी मे ब्लागिंग करते है। दोस्तो आप सभी को पता होगा कि जो लोग हिंदी मे ब्लागिंग करते है उन्हे CPC बहुत कम मिलता है और जो लोग अंग्रेजी मे ब्लागिंग करते है उन्हे CPC ज्यादा मिलता है। जब हमें CPC कम मिलेगा तो हमारी अर्निंग भी कम होगी और जब हमें CPC ज्यादा मिलेगा तो हमारी अर्निंग भी बहुत ज्यादा होगी।
  • दोस्तों इंडिया मे ज्यादातर लोग हिंदी मे ही ब्लाग बनाते है जिससे उनकी अर्निंग भी बहुत कम होती है। जिससे लोग निराश हो जाते है और कुछ समय काम करने के बाद लोग ब्लागिंग करना बंद कर देते है। दोस्तो कुछ लोगो के साथ तो ऐसा होता है कि कुछ इनवैलिड एक्टीविटी के कारण उनका ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो जाता है जिससे उनका पहला पेमेंट भी नही रिलीज हो पाता है जिससे वो दुखी और निराश हो जाते है और फिर ब्लागिंग करना बंद कर देते है। जैसा कि आप सभी जानते है कि गूगल ऐडसेंस से पहला पेमेंट लेने मे बडा समय लगता है जिससे लोग हतोत्साहित हो जाते है और परेशान होकर ब्लागिंग करना छोड देते है।

ब्लागिंग को बीच मे छोडना क्या सही है-

  • दोस्तो आप सोचिये कि ब्लागिंग करने के लिये आपने होस्टिंग मे इतना पैसा लगाया है और आप यदि बीच मे ही ब्लागिंग छोड देगें तो आपका सारा पैसा और मेहनत दोनो बरबाद हो जायेगा। जो लोग ब्लागिंग कर रहे है या करने जा रहे है वो लोग ध्यान दें कि पैसा कमाने का कोई शार्टकट नही होता है। यदि आप ब्लागिंग कर रहे है या यूट्यूब पर काम कर रहे है या आप फ्रीलांसिंग का काम कर रहे है तो आपको धैर्य से काम करना चाहिये
  • अपने और अपने मेहनत पर आपको पूरा विश्वास होना चाहिये। आपको अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिये। आपको एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। दोस्तो आज के समय मे ऐसे बहुत से लोग है जो कि आनलाइन काम करके अच्छा खासा पैसा कमाते है और इसी पैसे से उनका घर परिवार चलता है। इसीलिये दोस्तो अपने मेहनत पर आपको पूरा विश्वास होना चाहिये।

फ्री मे ब्लाग कैसे बनाये

अपने ब्लाग का Paid Promotion करना सही है या गलत

पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत

आखिर एक ब्लाग से पैसे कमाने मे कितना समय लगता है

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment