ब्लागिंग मे लोग असफल क्यो हो जाते है।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि ब्लागिंग मे लोग असफल क्यो हो जाते है।

ब्लागिंग-

  • दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय मे चाहे वह कोई भी बिजनेस हो उसमे बहुत ज्यादा कंपीटिशन हो चुका है ऐसे मे लोग परेशान है कि करें तो क्या करें। आज के समय मे हमारे भारत देश मे बेरोजगारी बहुत ज्यादा हो चुकी है जिसकी वजह से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है क्योंकि सरकार वैकेंसी भी बहुत कम निकाल रही है और जो परीक्षायें संपन्न हो भी रही है वो कोर्ट मे चली जा रही है। ऐसे मे वैकेंसी भी क्लीयर नही हो रही है।
  • अब आ जाइये कंपनी पर कंपनियां भी लोगो के डिग्री के हिसाब से रोजगार और सैलरी नही दे रही है ऐसे मे लोग कंपनी मे काम नही करना चाहते है। अब बात आती है आनलाइन काम करने की तो दोस्तो मै आपको बता दूं आनलाइन काम मे पैसा तो बहुत है लेकिन कंपीटिशन भी बहुत ज्यादा है आज के समय मे लोग आनलाइन ब्लागिंग, फ्रीलांसिंग, एफिलियेट मार्केटिंग, ड्राँप शिपिंग का बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा महीने का कमाते है।
  • दोस्तो यह सब कहने मे जितना आसान है उतना है नही क्योंकि इन सबमे अच्छा खासा समय, इंवेस्टमेंट तथा मेहनत तीनो चीजें लगती है। लेकिन एक बात जान लीजिये कि मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती है वो एक न एक दिन सक्सेसफुल अवश्य होता है। अब बात यह आती है कि लोग ब्लागिंग मे असफल क्यो हो जाते है तो दोस्तो इसके बहुत सारे कारण है जो कि आज के इस पोस्ट मे मै आपको बताऊंगा।

ब्लागिंग मे लोग असफल क्यो हो जाते है-

  • दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि ब्लागिंग करना कोई आसान काम नही है। ब्लागिंग करने के लिये एक अच्छा कान्टेन्ट राइटर होने के साथ-साथ अच्छा खासा टेक्निकल नालेज भी होना चाहिये। जो लोग ब्लागिंग करते है उन्हे पता होता है कि ब्लागिंग से पहला पेमेंट उठाने मे बहुत समय लगता है। इसीलिये जब एक ब्लागर या यूट्यूबर का पहला पेमेंट गूगल ऐडसेंस से आता है तो वह बहुत खुश होता है।
  • कुछ लोग ऐसे होते है कि वो दूसरो को देखकर ब्लागिंग करना शुरू करते है वो ये भी नही देखते कि हमारा इसमे इंटेरेस्ट है या नही और इंटेरेस्ट न होने के कारण वो लोग ब्लागिंग करना छोड देते है और कहते है कि ये सब फेक है इसमे कोई पैसा नही आता है।
  • दोस्तो यदि आप ब्लागिंग करते है तो आपके अंदर धैर्य का होना बहुत आवश्यक होता है जो कि सबके अंदर नही होता है वो चाहते है कि तुरंत पैसा हमारे बैंक अकाउंट मे आने लगे तो दोस्तो ऐसा इसमे बिल्कुल भी नही होता है।
  • दोस्तो कुछ लोग ऐसे होते है जो कि शुरूआत मे मेहनत तो करते है और काफी दिनो तक मेहनत करते है लेकिन जब उन्हे कोई खास रिस्पांस नही दिखाई पडता है तो वो थक हारकर ब्लागिंग करना छोड देते है। जिससे वो ब्लागिंग मे असफल हो जाते है।

इसमे सफलता कैसे पायें-

  • दोस्तो यदि आप ब्लागिंग मे सफल होना चाहते है तो आप एक बात का ध्यान रखियेगा कि आपको प्रतिदिन कम से कम एक से दो पोस्ट लिखना है।
  • पोस्ट लिखते समय इस बात का ध्यान रखियेगा कि आपको कही से भी काँपी नही करना है अपने मन से लिखना है। आप इंटरनेट से जानकारी ले सकते है लेकिन लिखना आपको अपने मन से ही पडेगा।
  • यूट्यूब पर वीडियो को देखकर आपको ब्लागिंग कभी भी शुरू नही करना चाहिये। आप जब भी ब्लागिंग शुरू करें तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपको किस कैटेगरी मे अच्छा नालेज है उसके बाद ही आपको ब्लागिंग शुरू करना है।
  • शुरूआत मे आपको पैसो के लिये ब्लागिंग नही करना है पैसा आये या न आये आपको लगातार ब्लागिंग करते रहना है। ब्लागिंग मे पैसा गूगल एडसेंस की तरफ से आता है तथा शुरूआत मे पैसा आने मे काफी समय लगता है इसीलिये आपको लगातार ब्लागिंग करते रहना है।
  • एक बात का ध्यान रखियेगा कि गूगल ऐडसेंस कोड को अपने ब्लाग पर सही से लगाना है जिससे आपको क्लिक मिले और इसी क्लिक का आपको पैसा मिलता है जब आपके गूगल ऐडसेंस खाते मे $100 पूरा हो जायेगा तब आपके बैंक अकाउंट मे पैसा भेज दिया जायेगा।
  • जैसे-जैसे आपका ब्लाग और आपका गूगल एडसेंस अकाउंट पुराना होता जायेगा वैसे-वैसे आपका पैसा जल्दी-जल्दी आने लगेगा तथा आने वाले समय मे आप अच्छा खासा पैसा यह़ां से कमा सकते है।
  • दोस्तो एक बात का ध्यान रखियेगा कि 1 से 30 तारीख तक मे जितना डालर आपका बनता है वो अगले महीने के 1 तारीख को रात 9 बजे तक आपके गूगल ऐडसेंस के डैशबोर्ड पर अपडेट हो जाता है यदि $100 के ऊपर बन गया है तो आपका पैसा 21 तारीख को गूगल एडसेंस भेज देगा और एक हफ्ते के अंदर वह पैसा आपके बैंक अकाउंट मे आ जायेगा। यदि आप यूट्यूब चैनल चलाते है तो आपका पैसा 11 तरीख तक गूगल ऐडसेंस के डैशबोर्ड पर अपडेट होता है। यूट्यूब हो या ब्लागिंग हो दोनो का पैसा 21 तारीख को गूगल ऐडसेंस भेज देता है।

फ्री मे ब्लाग कैसे बनाये

अपने ब्लाग के स्पीड को कैसे चेक करें

दूसरो के ब्लाग के पोस्ट को काँपी करना सही है या गलत

पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी को हमारी तरफ से शुभरात्रि।

Leave a Comment