WhatsApp Nude Video Call Froud से कैसे बचे।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि WhatsApp nude video call froud से कैसे बचे।

WhatsApp nude video call froud क्या है-

  • दोस्तो आज के समय मे आनलाइन सबसे ज्यादा फ्राड हो रहा है। बहुत से लोग skkoka जैसी वेबसाइट पर जाकर फस जाते है। आपको बताते चले कि यह एक adult वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर call boy तथा call girl की service को लोग आँफर करते है। जिन लोगो को इनसे service लेना होता है वो लोग सीधे WhatsApp से ही Contact करते है। वहाँ पर सबसे पहले पैसो की बात होती है। यदि आपने पैसा दे दिया उसके बावजूद भी यहाँ से आपको कोई service नही मिलने वाली है।
  • बल्कि ये लोग आपसे WhatsApp के जरिये वीडियो काल करेंगे उसके बाद ये लोग आपका सेक्सुअल वीडियो बना लेगे उसी वीडियो के जरिये ये लोग आपको ब्लैकमेल करेंगे कि आप इतना पैसा दीजिए नही तो हम आपका वीडियो वायरल कर देगे इस तरह की धमकियाँ दी जाती है। ये लोग ऐसा इसलिए करते है कि इससे ज्यादा से ज्यादा पैसा निकलवाया जा सके। इस तरह से आये दिन बहुत ज्यादा फ्राड हो रहा है। इसके अलावा फेसबुक पर बहुत से लोग जिगोलो के नाम पर अपना प्रोफाइल बनाये हुये है।
  • बहुत से लोग यहाँ से फसते है। ये सब जिगोलो service के लालच मे फस जाते है। जब कि ये लोग जिगोलो के नाम पर फ्राड करते है। ये लोग आपसे सीधा व्हाट्सएप से ही बात करते है और वीडियो काल मे ये लोग आपको पोर्न वीडियो को दिखाकर आपकी वीडियो बना लेगें। थोडी ही देर मे ये लोग आपसे और ज्यादा पैसो की माँग करेंगे। इस तरह से WhatsApp nude video call के जरिये लोगो को परेशान किया जाता है।

WhatsApp nude video call froud से कैसे बचे-

दोस्तो आये दिन ऐसे केस बहुत आ रहे है। इसीलिए मैने सोचा कि इस टापिक पर आर्टिकल लिखना बहुत जरूरी है। दोस्तो यह साइबर क्राइम मे आता है। यदि आपके साथ इस तरीके की कोई भी घटना होती है तो तुरंत अपने नजदीक पुलिस थाने मे कम्प्लेंट करें। दोस्तो पुलिस थाने मे कम्प्लेंट करना बहुत जरूरी है नही तो इन लोगो की हिम्मत ज्यादा बढ जायेगी। वैसे देखा जाय तो इन सब की जड बेरोजगारी है। हमारे भारत देश की जनसंख्या इतनी अधिक है और नौकरी का नामोनिशान नही है। बेरोजगारी बढने से हमारे देश मे भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गई है। लोग उलटे सीधे काम कर रहे है इसकी सबसे बडी वजह बेरोजगारी है।

डिप्रेशन मे आकर गलत कदम न उठाये-

दोस्तो ऐसे बहुत से केस सामने आते है कि WhatsApp के जरिये लोगो को इतना ब्लैकमेल किया जाता है कि ये मजबूरी मे आकर गलत फैसला ले लेते है यहाँ तक कि समाज मे बदनामी के डर से ये लोग आत्महत्या भी कर लेते है। जो कि बिल्कुल सही नही है। इसका सबसे सीधा और सरल एक ही उपाय है कि आप सीधा पुलिस थाने मे जाइये और कम्प्लेंट दर्ज करवा दीजिए। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस इसकी छानबीन जरूर करेगी तथा अपराधियो को पकडकर उचित दण्ड दिया जायेगा।

जिगोलो सर्विस के नाम पर होती है धोखाधड़ी-

दोस्तो यदि आप सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक का उपयोग करते है तो आये दिन जिगोलो सर्विस ज्वाइन करने के लिये मैसेज आता रहता है। ये लोग जिगोलो सर्विस ज्वाइन करवाने के लिये आपसे आधारकार्ड तथा रेजिस्ट्रेशन फीस की माँग करते है तथा महीने मे कम से कम 4 से 5 मीटिंग कराने का वादा करते है। ये प्रति मीटिंग आपको 10 से 15 हजार रूपये दिलवाने का भी वादा करते है। बहुत से लोग लालच मे आकर ज्वाइन भी कर लेते है जब आप पेमेंट कर देगे उसके बाद ये आपका मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट मे डाल देगें। आप फोन करते-करते थक जायेंगे लेकिन फोन नही उठेगा। इसीलिए इस तरह की धोखाधड़ी से आप सभी सावधान रहे। जिगोलो के नाम पर किसी को भी कुछ पैसा न दे।

दिल्ली मे इन स्थानो पर लगता है जिगोलो का बाजार-

दोस्तो जिगोलो का व्यापार तेजी से फैल रहा है। बडे-बडे महानगरों मे जिगोलो का बिजिनेस तेजी से फैल रहा है। यदि दिल्ली की बात की जाय तो पालिका मार्केट, कनाट प्लेस, सरोजिनी नगर, कमला नेहरू मार्केट, लक्ष्मी नगर ऐसे स्थानो पर रात 10 बजे के बाद जिगोलो की बोली लगती है। यह पर बडे-बडे घरो की औरते तथा लडकियां आकर अपना मनपसंद लडका चुनती है। उसके बाद उनसे पैसो की बात होती है तथा उसके बाद उनके साथ गाडी मे बैठकर जिगोलो जाता है तथा उनकी इच्छा अनुसार उनको सर्विस प्रवाइड करता है। उसके बाद उनको वापस गाडी से उसी स्थान पर छोड दिया जाता है। दोस्तो सबकी अपनी-अपनी इच्छा होती है कोई यह काम मजे के लिये करता है तो कोई मजबूरीवश यह काम करता है।

जिगोलो संस्था ज्वाइन करना सही है या गलत

जिगोलो क्या है जिगोलो मार्केट मे क्या होता है

एक Gigolo की जिंदगी कैसी होती है

FAQ-

प्रश्न- जिगोलो का अर्थ क्या होता है?

उत्तर- वैश्या पुरूष।

प्रश्न- जिगोलो का बाजार कहाँ पर लगता है?

उत्तर- जिगोलो का बाजार दिल्ली मे कमला नेहरू, पालिका मार्केट, लक्ष्मी नगर, सरोजिनी नगर, कनाट प्लेस ऐसे स्थानों पर रात 10 बजे के बाद जिगोलो का बाजार सजता है।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको मिल सके धन्यवाद।

Leave a Comment