कार चलाते समय यदि गाडी का ब्रेक फेल हो जाये तो क्या करें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि यदि कार चलाते समय गाडी का ब्रेक फेल हो जाये तो क्या करें।

कार-

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि आज के समय मे लगभग अधिकांश लोगो के पास कार होता है और वो सडको पर कार को चलाते भी है। वैसे दोस्तो देखा जाय तो कार आज के समय मे जरूरी भी है क्योंकि मान लीजिये कि आपको पूरे परिवार के साथ कही पर जाना हो तो आपको कोई दिक्कत नही होगी और आपको साधन के लिये भी इंतजार नही करना पडेगा। लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि कार चलाते समय अचानक गाडी का ब्रेक फेल हो जाता है। ऐसे मे आपको यह पता होना चाहिये कि यदि गाडी का ब्रेक फेल हो जाये तो ऐसे मे आपको क्या करना चाहिये। जिससे आपको कोई दिक्कत न हो।

कार चलाते समय यदि गाडी का ब्रेक फेल हो जाये तो क्या करें-

  • दोस्तो यदि कार चलाते समय गाडी का ब्रेक फेल हो जाता है तो आपको एक्सीलेटर से पैर हटा लेना चाहिये तथा क्लच को भी नही दबाना है क्योंकि क्लच दबाने से गाडी ज्यादा स्मूद हो जाती है।
  • इसके अलावा आपको अपने कार को पहले गियर पर लेकर जाना है। गियर चेंज करते वक्त आपको क्लच दबाने की आवश्यकता नही है। कार जैसे ही पहले गियर पर आयेगी वैसे ही इंजन पर लोड पडेगा और कार की स्पीड धीमी होने लगेगी।
  • ब्रेक फेल होने बाद भी ब्रेक पैडल को आप बार-बार दबाते रहे। कई बार ऐसा होता है कि ब्रेक अटक जाता है यदि ऐसा होता है तो वो फिर से काम करना शुरू कर देता है।
  • गाडी का ब्रेक फेल होने पर आपको सामने की तरफ से आने वाली गाडियों को अलर्ट करने के लिये बार-बार हार्न बजाना चाहिये तथा कार के हेडलैंप को भी आन के दे साथ ही इमरजेंसी लाइट को आन कर दें।
  • कार का एसी आन कर लीजिये यदि मौसम ठंडा है तो एसी विग्स का डायरेक्शन अपनी तरफ से हटा दें। इसके साथ ही कार के सभी ग्लास को डाउन कर लें। इससे बाहर की हवा कार के अंदर आयेगी जो कि कार के स्पीड को कम कर देगी।
  • इसके अलावा अब आपको हैडब्रैक को धीरे-धीरे खीचना है जैसे ही हैडब्रैक ऊपर की तरफ जायेगा कार की स्पीड धीमी होने लगेगी।
  • जब भी आपके कार का ब्रेक फेल होता है तो आपको अपने आसपास कोई खाली जगह जैसे कि कोई खेत, मैदान या फिर कीचड या रेत वाली कोई जगह है तो वहां पर लेकर जायें लेकिन ये सभी सडक के समानांतर होना चाहिये नही तो कार पलट जायेगी।

कार का ब्रेक फेल होने पर आपको क्या नही करना है-

  • दोस्तो कई बार ऐसा देखा जाता है कि कार का ब्रेक फेल होने पर आप घबरा जाते है तो ऐसे स्थिति मे आपको दिमाग से काम लेना है आपको घबराना नही है।
  • यदि आपके कार की स्पीड बहुत ज्यादा है तो हैडब्रैक को तुरंत मत खीचिये यदि आप तुरंत ऐसा करते है तो आपके कार के पलटने का चांस बढ जायेगा।
  • कार का ब्रेक फेल होने पर कई लोग कार को रोकने के लिये सामने किसी चीज से टक्कर मार देते है ऐसा करना आपके लिये रिस्की साबित हो सकता है। इससे कार तो डैमेज होगी ही इसके साथ ही आप किसी बडे दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है।

ब्रेक फेल क्यो होता है-

दोस्तो अब पहले आप ये जान लीजिये कि गाडी का ब्रेक फेल क्यो होता है तो मै आपको बता दूं कि कार के ब्रेक फेल होने पर जितने केस को स्टडी किया गया है उसके अनुसार पहला कारण यह है कि ब्रेक फ्लूड आयल का लीक होना होता है तथा दूसरा कारण ब्रेक मास्टर का काम नही करना होता है। गाडी चलाते समय जब भी हम कार के ब्रैक पैडल को दबाते है तो ब्रेक फ्लूड एक हाइड्रोलिक प्रेशर जेनरेट करता है जो कि टायर मे लगे ब्रेक पैड्स तक जाता है। जिन कार मे ब्रेक पैड्स होते है उनमे ब्रेक पैड्स के दोनो तरफ लगे हुये पैड्स से डिस्क पर दबाव बनाता है जिसकी वजह से व्हील का घूमना बंद हो जाता है। वही जिन कार मे ड्रम ब्रेक होते है उनमे ब्रेक पैड्स पहियो पर दबाव बनाकर गाडी को रोक देते है।

जूस जैकिंग स्कैम क्या होता है

मोबाइल फोन हैंग क्यो होता है तथा इसे ठीक कैसे करें

अपने मोबाइल फोन को कितने समय बाद रीस्टार्ट करना चाहिये

कंपनियां पुराने मोबाइल फोन को बदलकर नया मोबाइल फोन क्यो देती है

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी को हमारी तरफ से शुभरात्रि।

Leave a Comment