डेबिट कार्ड क्या होता है इसके फायदे तथा नुकसान क्या है।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि डेबिड कार्ड क्या होता है इसके फायदे तथा नुकसान क्या है।

डेबिट कार्ड क्या होता है।

जैसा कि आपको मालूम है कि जैसे-जैसे विज्ञान तरक्क़ी कर रहा है। वैसे-वैसे हमारे लिये संसाधनों की सुविधा बढती जा रही है। अब पैसा निकालने के लिये बैकों मे लाइन लगाने की आवश्यकता नही है। अब बैंक अपने हर कस्टमर को डेबिट कार्ड की सुविधा देती है। इस कार्ड के लिये आप अपने बैंक से अप्लाई कर सकते है।

डेबिट कार्ड के लिये कैसे अप्लाई करें।

डेबिड कार्ड अप्लाई करने के लिये आपको अपने बैंक मे जाना है। और बैंक के किसी भी कर्मचारी से आपको बोल देना है कि सर हमे डेबिट कार्ड चाहिये। उसके लिये आप हमे फार्म दे दीजिये। बैंक की तरफ से आपको एक फार्म दिया जायेगा। उसमे आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, आपका पता, आपका सिग्नेचर इतना करके अपने आधार कार्ड की एक कापी लगाइयेगा और अपनी एक फोटो चिपका देना। इतना करके वह फार्म अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर या डेबिट कार्ड से सम्बंधित काम कर रहे बैंक के कर्मचारी को आपको दे देना है। लगभग सात से दस दिन के भीतर आपका डेबिड कार्ड आपके घर पर आ जायेगा। कुछ बैंक तो हाथो हाथ डेबिड कार्ड, चेकबुक सबकुछ दे देते है।

अपने A.T.M कार्ड का पिनकोड कैसे जेनरेट करे-

जब डेबिट कार्ड आपके घर पर आ जायेगा। तब आपको कार्ड के साथ एक कागज मिलेगा। उसमे सबकुछ लिखा होगा। सबसे पहले आपको अपने A.T.M कार्ड के लिये पिन कोड जेनरेट करना होगा। आप पिन Internet Banking, S.M.S के जरिये, या जिस बैंक का आपका A.T.M है। उस A.T.M मशीन से आप अपना पिन कोड जेनरेट कर सकते है। मै आपको S.B.I बैंक का प्रासेस समझा रहा हूँ। S.B.I बैंक के A.T.M मे जाने से पहले एक कागज मे आपको अपना बैंक एकाउंट नम्बर, आपके बैंक मे आपका Registered मोबाइल नम्बर, आपको जो पिन कोड तैयार करना है। उसको लिख लीजिये। एक बात का ध्यान रहे कि ये काम आपको इत्मिनान से करना है।

जल्दबाजी नही करना है। इस प्रासेस मे कम से कम दो से पाँच मिनट का समय लगता है। और ये भी ध्यान रखे कि जब आप पिन जेनरेट कर रहे हो तो आपके आस पास कोई नही होना चाहिए। अब मै आपको पिन जेनरेट करने का तरीका बता रहा हूँ। सबसे पहले आप A.T.M मशीन मे जाइयेगा। उसके बाद आपको मशीन मे अपना A.T.M कार्ड डालना है। सबसे पहले आपको अपने पसंद का कोई दो नम्बर डाल देना है। उदाहरण के तौर पे जैसे-34, 27, 89, 36, ऐसे ही कोई दो नम्बर डाल देना है फिर उसके सामने वाला बटन आपको दबाना है।

फिर आपके सामने कई आप्सन खुल जायेंगे उसमे आपको बैंकिंग के आप्सन को क्लिक करना है। उसके पास पासवर्ड डालने के लिये बाक्स खुलेगा। उसी के सामने पिन जेनरेशन का आपको आप्सन मिलेगा। उस पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना एकाउंट नम्बर डालना है। फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना है। उसके बाद आपको अपना A.T.M मशीन से निकाल लेना है।आपके मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा जिसमे चार डिजिट का एक कोड होगा। वह कोड कुछ इस तरह से लिखा होगा जैसे- सात, तीन, दो, एक। मतलब हिंदी मे लिखा होगा।

फिर से आपको A.T.M मशीन मे अपना A.T.M डालना है। फिर बैकिंग मे जाना है। फिर आपको जो चार डिजिट के कोड आपके मोबाइल नम्बर पर आये है। उसको आपको डालना है। ध्यान रहे कि यह कोड केवल 24 घंटे के लिये ही वैलीड है। फिर आपको अपना A.T.M कार्ड निकालना है। अब आपको अपना पासवर्ड चैंज करना होगा। इसके लिये आपको अपना A.T.M कार्ड निकालकर दोबारा लगाना होगा। फिर आपको चैंज पिन पर क्लिक करना होगा। आप इपनी इच्छा अनुसार चार अंको का कोई भी एक पिन डाल दीजिये। आपको यह पिन हमेशा याद होना चाहिये।  आपका पिन कोड अब सफलतापूर्वक तैयार हो चुका है।

डेबिट कार्ड से होने वाले फायदे-

यदि आपके पास डेबिट कार्ड है। तो आप किसी भी समय A.T.M मशीन से जाकर पैसे निकाल सकते है। आप अपने डेबिट कार्ड से पैसे अपने एकाउंट मे जमा भी कर सकते है। आप डेबिट कार्ड के जरिये आनलाइन शापिंग भी कर सकते है।

डेबिट कार्ड से होने वाले नुकसान-

यदि आपने अपने A.T.M कार्ड का पिन कोड किसी को बता दिया और उसे अपना A.T.M दे दिया तो आपका पूरा बैंक एकाउंट खाली हो जायेगा। डेबिट कार्ड से सम्बंधित आनलाइन बहुत फ्राड हो रहे है। इसलिए सावधानी बरते।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी डेबिट कार्ड क्या होता है इसके फायदे तथा नुकसान क्या है। आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, Whatsapp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद। आपका दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment