वेबसाइट Optimization कैसे करें। How to Optimize website

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि वेबसाइट Optimization कैसे करें।

वेबसाइट Optimization कैसे करें (How to Optimize website)-

दोस्तो यदि आप एक ब्लागर है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आये है। केवल होस्टिंग डोमेन खरीदकर सेटप करके आर्टिकल लिखने से कुछ नही होता है। अपने ब्लाग वेबसाइट को अच्छी तरीके से Optimize करना भी बहुत जरूरी होता है। यदि आप अपने ब्लाग के Speed को नही बढायेंगे तो आपके ब्लाग पर विजिटर नही आयेंगे इसीलिए अपने ब्लाग को Optimize करना बहुत जरूरी है। आप सभी को पता होगा कि ज्यादातर यूजर मोबाइल से ही आते है और यदि आपका ब्लाग मोबाइल मे ज्यादा लोडिंग लेता है तो आपके ब्लाग से विजिटर तुरंत हट जायेगा।

इससे SEO(Search Engine Optimization) पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है। जो ब्लाग या वेबसाइट मोबाइल मे जल्दी खुल जाता है ज्यादा लोडिंग नही लेता है ज्यादा लोडिंग न लेने का मतलब मोबाइल मे आपका ब्लाग 3 सेकेंड मे खुल जाना चाहिए यदि इससे ज्यादा समय लेता है तो फिर इससे आपके ब्लाग का Performance Rate डाउन हो जायेगा तथा Bounce Rate बढ जायेगा। ऐसे ब्लाग को गूगल सर्च रैंक मे पीछे ढकेल देगा। जिससे आपके ब्लाग का Growth नही हो पायेगा इसीलिए अपने ब्लाग को Optimize करना बहुत जरूरी है।

अपने ब्लाग के स्पीड को कैसे चेक करें

अपने ब्लाग के स्पीड को कैसे बढाये (How to increase the speed of your blog)-

अब मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप अपने ब्लाग को कैसे Optimize कर सकते है।

सही होस्टिंग का चुनाव करें (Choose the right hosting)-

दोस्तो अपने ब्लाग के स्पीड को बढाने के लिये आपको सबसे पहले एक बढियाँ Hosting का चुनाव करना होगा। होस्टिंग जितना बढियाँ होगा उतना ही आपके ब्लाग के लिये अच्छा है। Hostinger पर समय-समय पर डिस्काउंट चलता चलता रहता है यदि आप एक बढियाँ ब्लाग बनाना चाहते है तो आप Business Web Hosting को खरीदे अभी इसपर 57% का डिस्काउंट चल रहा है। यह होस्टिंग आपके ब्लाग के लिये Best है। मै भी अपने ब्लाग पर Hostinger की होस्टिंग को यूज करता हूँ।

सही थीम का चुनाव करें (Choose the right theme)-

उसके बाद आपको एक बढियाँ थीम का चुनाव करना पडेगा। यदि आपके पास अच्छा बजट है तो मै आपको ये सलाह दूँगा कि आप थीम को खरीद ले। यदि बजट नही है तो आप फ्री थीम भी यूज कर सकते है। एक से ज्यादा थीम अपने ब्लाग पर Install करके मत रखिये इससे आपके ब्लाग का Speed डाउन होता है।

ज्यादा Plugins न यूज करें (Don’t use too many plugins)-

अक्सर देखा जाता है कि जो नये ब्लागर होते है वो अपने ब्लाग के स्पीड को बढाने के लिये तरह- तरह के Plugins का उपयोग करते है। कुछ Plugins तो बेकार ही Install किये रहते है क्योंकि उसका कोई यूज ही नही करते है। इससे आपके ब्लाग के स्पीड पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है। जिन Plugins का यूज आप नही कर रहे है उन्हें आप तुरंत डिलीट कर दीजिए कम से कम Plugins का उपयोग करें।

Image को Compress जरूर करें (Compress the image)-

जब भी आप अपने ब्लाग पर आर्टिकल लिखते है उसमे इमेज तो जरूर डालते होगें। नये ब्लागर ये गलती करते है कि बिना इमेज को Compress किये ही अपलोड कर देते है। इससे भी आपके ब्लाग की Speed डाउन होती है। आप इमेज को Compress. करके ही अपलोड करें इससे आपके इमेज की फाइल साइज छोटी हो जाती है। इसके लिये आप Smush Plugin का उपयोग कर सकते है।

CDN का उपयोग जरूर करें (Make sure to use the CDN)-

दोस्तो CDN का मतलब Content Delivery Network होता है। यह आपके ब्लाग के लिये बहुत जरूरी होता है। आप चाहे तो खरीद कर यूज कर सकते है या आप चाहे तो इसे फ्री मे भी यूज कर सकते है। यदि आप इसे फ्री मे यूज करना चाहते है तो आपको Cloudflare पर अपना फ्री मे एक account बनाना होगा। उसके बाद आपको उसमे अपने डोमेन को ऐड करना होगा। फिर आपको अपने डोमेन का Name Server Change करके Cloud Flayer का Name Server डालना होगा। Cloudflare मे आपको फ्री मे SSL Certificate भी मिलता है लेकिन मै आपको यही कहूँगा कि आप Coudflare को खरीदकर ही इस्तेमाल करें।

Seo Plugin का यूज जरूर करें (Use the SEO Plugin)-

आप अपने ब्लाग मे Seo Plugin का उपयोग जरूर करें। इस समय दो ही Seo Plugin है पहला Yoast Seo Plugin तथा दूसरा Rank Math इन दोनो मे से किसी एक का यूज आप कर सकते है। यदि आप Beginner है तो आप Yoast Seo Plugin का उपयोग करें। इसमे आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही होगी।

Seo Friendly आर्टिकल लिखे (Seo friendly articles)-

आप अपने ब्लाग पर जब कि आर्टिकल लिखे तो उसका अच्छे तरीके से Seo करना जरूरी है। जिससे आपका आर्टिकल गूगल मे रैंक करेगा।

WP Optimize Plugin का उपयोग जरूर करें (Use the WP Optimize Plugin)-

दोस्तो अपने WordPress मे WP Optimize इस प्लगिन का यूज जरूर करें। इससे आपके ब्लाग की स्पीड जरूर बढेगी।

Pinterest से अपने Blog पर Traffic कैसे लाये

FAQ-

प्रश्न- CDN क्या होता है?

उत्तर- CDN का मतलब Content Delivery Network होता है।

प्रश्न- अपने ब्लाग के स्पीड को कैसे चेक करें?

उत्तर- Gtmatrix से।

प्रश्न- Google Speed Tester क्या होता है?

उत्तर- यह गूगल की एक Service है इससे आप अपने ब्लाग का Performance चेक कर सकते है।

प्रश्न- अपने ब्लाग को Optimize कैसे करें?

उत्तर- इसके लिये आप पूरा पोस्ट पढिये।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी वेबसाइट Optimization कैसे करें आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment