एसबीआई से कार लोन कैसे लें जरूर जानें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेगे कि एसबीआई से कार लोन कैसे लें।

एसबीआई कार लोन-

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि भारतीय स्टेट बैंक अर्थात एसबीआई सरकारी बैंक और सबसे भरोसेमंद बैंक भी है। कोई भी व्यक्ति हो और कोई भी लोन लेना हो तो वो एसबीआई को पहली प्राथमिकता देता है क्योंकि इस बैंक मे लोन की दर भी कम होती है जिससे हमें व्याज कम देना पडता है। दोस्तो यदि आप कार खरीद रहे हो और कार के लिये एसबीआई से लोन लेना चाहते है तो आपको बहुत ही कम व्याज दर पर एसबीआई कार लोन उपलब्ध करवाती है। आज के इस पोस्ट मे हम आपको विस्तार से बतायेगे कि आप एसबीआई से कार लोन कैसे ले सकते है?

एसबीआई कार लोन की विशेषताये क्या है-

  • दोस्तो यदि आप एसबीआई से कार लोन लेते है तो इसका सालाना व्याज दर 7.50% होता है। आप एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से कार लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।
  • यदि आप एसबीआई बैंक मे जाकर कार लोन के लिये अप्लाई करते है तो आपको सालाना व्याज दर 7.75% पडता है इसीलिये आनलाइन माध्यम से अप्लाई करना ज्यादा बेहतर होता है।
  • यदि आप एसबीआई से कार लोन लेते है तो बैंक आपको EMI की सुविधा भी देता है अर्थात आप किस्तो मे पैसा जमा कर सकते है।
  • कार लोन चुकाने की समय सीमा 7 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • दोस्तो एसबीआई 90% तक कार लोन आपको उपलब्ध करवाता है और 10% आपको जमा करना पडता है।
  • इसके साथ ही एसबीआई कार लोन के साथ आपको कार लोन की बीमा भी करवाने का आप्शन देता है।

एसबीआई से कार लोन लेने के लिये आवश्यक योग्यता-

दोस्तो एसबीआई से कार लोन लेने के लिये आपके पास निम्नलिखित योग्यताये होनी चाहिये।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 67 वर्ष होनी चाहिये।
  • आवेदक की सालाना इनकम कम से कम 3 लाख रूपये होना चाहिये।
  • आवेदक किसी भी सरकारी सेवा या पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग या डिफेंस सर्बिस से जुडे हुये विभागों मे काम करता है।
  • इसके अलावा बिजनेसमैन या पार्टरनरशिप वाला व्यक्ति भी कार लोन के लिये अप्लाई कर सकता है बसर्ते उसकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये होनी चाहिये।
  • किसान भी कार लोन के लिये अप्लाई कर सकते है लेकिन आपकी वार्षिक आय कम से कम 4 लाख रूपये होनी चाहिये। किसानों को कार लोन से जुडे आयकर दस्वावेजो को दिखाने की आवश्यकता नही है।

एसबीआई कार लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज-

वेतनभोगी के लिये-

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज दो कलर फोटो
  • पहचान का प्रमाण जैसे कि पासपोर्ट, पैनकार्ड, वोटर आईडी, डीएल, इत्यादि।
  • पते का प्रमाण जैसे कि राशनकार्ड, डीएल, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल जीवन बीमा पालिसी इत्यादि।
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछले दो वर्ष का आयकर रिटर्न

गैर वेतनभोगी/ पेशेवर/ व्यापारी के लिये-

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज दो कलर फोटो
  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिछले दो वर्ष का आयकर रिटर्न
  • दो वर्ष के लेखा परीक्षित तुलना पत्र, लाभ एवं हानि विवरण, दुकान एवं प्रतिष्ठान प्रमाण पत्र, बिक्री कर प्रमाण पत्र, एसएसआई पंजीकृत प्रमाण पत्र, साझेदारी की प्रति।

कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों से जुडे व्यक्ति के लिये-

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज दो कलर फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उगाना)
  • खतना/ चिट्ठा जिसमे की फसल पैटर्न प्रदर्शित हो। फोटो के साथ पट्टा जिसमे भूमि धारिता स्थापित हो।
  • सारी भूमि पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिये और स्वामित्व का प्रमाणपत्र ग्राहक के नाम होनी चाहिये।
  • सहयोगी कृषि गतिविधि जैसे कि डेयरी, मुर्गीपालन, बागवानी इसके साथ ही अपनी गतिविधियों से जुडे प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होगें।

एसबीआई कार लोन के लिये आनलाइन कैसे अप्लाई करें-

  • दोस्तो यदि आप एसबीआई कार लोन के लिये आनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिये आपको एसबीआई के आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहाँ पर कार लोन एक आप्शन मिलेगा उसी पर आपको क्लिक करना है।
  • कार लोन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कार लोन की सूची खुल जायेगी।
  • आप जिस भी कार लोन के लिये अप्लाई करना चाहते है वहाँ पर आपको Apply Now का बटन दिखेगा उसी पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक एप्लिकेशन फार्म खुल जायेगा इसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद एसबीआई के कर्मचारी आपके आवेदन की जाँच करेंगे और उसका सत्यापन करेंगे यदि सबकुछ सही रहा तो आपको कार लोन मिल जायेगा।

बैंक मे जाकर एसबीआई कार लोन के लिये कैसे अप्लाई करें-

दोस्तो यदि आप एसबीआई कार लोन के लिये आनलाइन आवेदन नही करना चाहते है तो आप अपने निकटतम एसबीआई की शाखा मे जाकर आवेदन कर सकते है।

  • इसके लिये आपको अपने निकटतम एसबीआई बैक की शाखा मे जाना है।
  • आपको सभी ओरिजनल डाक्यूमेंट्स और उसकी फोटोकॉपी दोनो साथ लेकर जाना है।
  • उसके बाद आपको एसबीआई कार लोन के लिये फार्म बैंक से लेना है।
  • उस फार्म को भरकर और उसमे मांगे गये आवश्यक दस्तावेज को लगाकर आपको उस फार्म को बैंक मे जमा कर देना है।
  • वहाँ पर आपके डाक्यूमेंट्स की ओरिजनल कांपी सत्यापन के लिये देखी जायेगी।
  • यदि सबकुछ बैंक वालो को सही लगा तो आपको कार लोन मिल जायेगा।

एसबीआई से होम लोन कैसे लें

एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे लें

डेबिट कार्ड क्या होता है इसके फायदे तथा नुकसान क्या है

इन जानकारियों को रखें गुप्त वरना आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

FAQ-

प्रश्न- एसबीआई कार लोन कस्टमर केयर का नम्बर क्या है?

उत्तर- 1800-11-2211/ 7208933142/ 7208933145

प्रश्न- एसबीआई से हमे कितने रूपये तक का कार लोन मिल सकता है?

उत्तर- जितनी आपकी कार की कीमत होगी उसका 90% लोन आपको एसबीआई दे सकती है।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें ताकि हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment