Paytm से पैसे कैसे कमाए 2022। How to make money from Paytm in 2022

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि Paytm से पैसे कैसे कमाए 2022

Paytm App क्या है (What is Paytm App)-

दोस्तो पेटीएम पैसो का आदान प्रदान करने वाला एक बहुत ही पापुलर प्लेटफार्म है। इसका उपयोग मुख्य रूप से Payment Transfer के लिये किया जाता है। आप चाहे तो पेटीएम से बैंकिग का काम भी कर सकते है। यदि आप पेटीएम से आनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो इसमे आनलाइन पैसे कमाने का बहुत विकल्प मौजूद है। इसमे आप खुद का प्रोडक्ट बेचकर, ऐफिलिएट मार्केटिंग करके, पेटीएम का प्रोडक्ट बेचकर, तथा प्रोमोकोड का उपयोग करके आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

दोस्तो बहुत से लोग इन्टरनेट पर रोज आनलाइन पैसा कमाने के लिये सर्च करते रहते है लेकिन उन्हे सही जानकारी न होने की वजह से वह फ्राड वेबसाइट के चक्कर मे पड जाते है जहाँ वो अपना समय भी बरबाद करते है लेकिन उन्हे बाद मे कोई फायदा नही होता है क्योंकि इन्टरनेट पर फ्राड वेबसाइट की संख्या बहुत अधिक है। हम अपने ब्लाग पर जो भी आर्टिकल पैसा कमाने से रिलेटेड डालते है वो 100% यूनिक होता है। हम आज जो Paytm Application के बारे मे आपसे बात करने जा रहे है यहाँ पर आप काम करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Paytm Application की मुख्य विशेषताये (The main features of Paytm application)-

दोस्तो पेटीएम ऐप्लिकेशन बहुत ही मानी जानी ऐप है। इसकी कई ऐसी विशेषताये है जो कि यूजर को बहुत ज्यादा पसंद आती है।

  • पेटीएम से आप बिना किसी रिस्क के पैसो का आदान प्रदान करते है।
  • पेटीएम से आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके अपने बैंक अकाउंट मे पैसा Transfer कर सकते है।
  • इसमे आप Paytm Mall की मदद से आनलाइन शाँपिंग कर सकते है।
  • पेटीएम के जरिये आप अपने घर से ही कैशबैक से तथा ऐफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है।
  • इसमे आप गेम खेलकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
  • इसमे आप घर बैठे अपने मोबाइल मे आनलाइन रिचार्ज कर सकते है तथा आप यहाँ से अपने लिये आनलाइन खाना आर्डर कर सकते है।
  • यदि आपको कही बाहर जाना है तो आप यहाँ से खुद के लिये आनलाइन रेलवे का टिकट भी बुक कर सकते है। अब ज्यादातर दुकानदार पेटीएम का उपयोग करते है यदि आप कही खाना खाने के लिये किसी रेस्टोरेंट मे जाते है तो आप पेटीएम के माध्यम से बारकोड स्कैन करके पैसा दे सकते है।

Dream11 से पैसे कैसे कमाये 2022

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये (How to Create a Paytm Account)-

दोस्तो अब मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप पेटीएम का अकाउंट कैसे बना सकते है।

  • सबसे पहले आप Paytm App को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करके Install कर लीजिए।
  • उसके बाद आप इस ऐप्लिकेशन को ओपेन करिये। अब इसमे आपको अपना अकाउंट बनाना है आप चाहे तो गूगल और फेसबुक से भी Signup कर सकते है। अब आपको create an account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी डालनी है जैसे कि अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालकर आपको create an account पर क्लिक करना है।
  • आपके दिये हुये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा उस ओटीपी को डालकर आपको अपना मोबाइल नम्बर वेरिफाई कर लेना है। उसके बाद आपको अपना date of birth भी डालना है। ये सब करके आपको create an account पर क्लिक करना है।

Paytm KYC कैसे करें (How to Do Paytm KYC)-

दोस्तो यदि आप पेटीएम से आनलाइन Transaction करना चाहते है तो आपको Paytm KYC कराना अनिवार्य है। बिना इसके आप आनलाइन Transaction नही कर सकते है। KYC का मतलब होता है कि Know Your Customer दोस्तो पेटीएम मे दो तरह की KYC होती है।

1- Minimum KYC

2- Full KYC

Minimum KYC कैसे करें (How to do minimum KYC)-

दोस्तो जब आप पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाते है। उसी समय आपका मिनिमम केवाईसी हो जाता है। इस केवाईसी की वैधता 2 वर्ष की होती है। 2 वर्ष के बाद आपको अपना Full KYC कराना अनिवार्य है। मिनिमम केवाईसी मे आपको सिर्फ अपना वालेट ऐक्टिवेट करना होता है जिससे आप छोटे मोटे Transaction आसानी से कर सकते है। अब मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप Minimum KYC कैसे करेंगे।

  • इसके लिये आपको अपने पेटीएम ऐप को ओपेन करना है। उसके बाद आपको ऊपर तीन लाइन के आइकान पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने प्रोफाइल आइकान पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको नीचे आना है वहाँ पर आपका Paytm Wallet Status Inactive दिख रहा होगा। आपको Activate Now पर क्लिक करके अपना पेटीएम वालेट ऐक्टिवेट कर लेना है।
  • उसके बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना डाक्यूमेंट्स जैसे कि आपका आधारकार्ड, वोटर आइडी कार्ड, Driving License, पासपोर्ट इनमे से कोई भी हो आप उसको सेलेक्ट करके उसका नम्बर आपको डालना है। जैसे कि आपने आधारकार्ड सेलेक्ट किया तो आपको अपने आधारकार्ड का नम्बर डालना है।
  • उसके बाद इनके Terms and Conditions के बगल बने बाक्स पर टिक करके आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आपका Minimum KYC का Process कम्पलीट हुआ।

Paytm Full KYC कैसे करें (How to Do Paytm Full KYC)-

दोस्तो अब मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप Paytm का फुल केवाईसी कैसे कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप को ओपेन करना है।
  • उसके बाद आपको ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
  • जो आपने Minimum KYC किया है उसे आपको Upgrade पर क्लिक करके Upgrade करना है।
  • जब आप Upgrade पर क्लिक करेंगे फिर आपको Upgrade your account now पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना पैनकार्ड तथा आधारकार्ड अपने पास रखना है फिर आपको Video KYC के बगल बने Right Arrow पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना आधारकार्ड नम्बर डालना है फिर आपका नाम जैसे आधारकार्ड मे है आपको डालना है उसके बाद इनके Terms and Conditions के बगल बने बाक्स पर टिक करके आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  • आपके आधारकार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए। इस मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा। फिर आपको उस ओटीपी को डाल देना है तथा Confirm के बटन पर क्लिक करके आपको Confirm पर देना है।
  • अब आपके सामने Paytm ऐप का Guidance Page खुल जायेगा फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने Searching for Agent लिखा दिख रहा होगा। मतलब आपको कुछ समय के लिये इंतजार करना है। Agent के मिलते ही ऐप आपसे Permission माँगेगा। उसके बाद आपके सामने Click here to start video call लिखा दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • Agent आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछेगा जैसे कि आपका नाम, पता, मोबाइल नम्बर, आधारकार्ड नम्बर इसमे से कुछ भी पूछ सकता है। उसके बाद आपका Paytm Full KYC Procedure सक्सेसफुल कम्पलीट हो जायेगा।
  • दो से तीन दिनो मे आपका पेटीएम फुल केवाईसी ऐक्टिवेट हो जायेगा।

Article Writing से पैसे कैसे कमाये

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए 2022 (How to make money from Paytm in 2022)-

अब मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप पेटीएम से पैसे कैसे कमा सकते है।

कैशबैक द्वारा-

दोस्तो पेटीएम के कैशबैक से आप पैसा कमा सकते है। इसमे आपको हर Transaction पर कुछ न कुछ कैशबैक मिलता है। यदि आप इस ऐप्लिकेशन मे किसी भी प्रकार का शाँपिंग करते है तो आपको कैशबैक दिया जाता है। इसमे आपको मोबाइल रिचार्ज पर भी कैशबैक मिलता है।

खुद का प्रोडक्ट बेचकर-

यदि आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को पेटीएम पर लिस्ट कर सकते है। अपने प्रोडक्ट को आप पेटीएम पर आनलाइन बेच सकते है। यदि कोई विजिटर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका पैसा मिलता है। इस तरह से पेटीएम पर आप खुद का प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते है।

पेटीएम का प्रोडक्ट बेचकर-

दोस्तो आप पेटीएम मे Reselling का काम करके पैसा कमा सकते है। इसमे आपको पेटीएम के प्रोडक्ट को अपना मार्जिन जोडकर सोशल मीडिया के माध्यम से आपको बेचना है। जो भी प्रोडक्ट बिकेगा उसका प्राफिट मार्जिन आपको भेज दिया जायेगा।

Affiliate Marketing से-

दोस्तो आप पेटीएम पर ऐफिलिएट मार्केटिंग का काम करके बढियाँ पैसा कमा सकते है। पेटीएम भी ऐफिलिएट मार्केटिंग का काम करवाता है। इसमे आपको पेटीएम के किसी भी प्रोडक्ट को अपने ऐफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट से उस प्रोडक्ट की लिंक बनाकर आपको इसे सोशल मीडिया के माध्यम से बेचना है। आपके ऐफिलिएट लिंक से जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदता है फिर आपको उसका कमीशन मिलता है। इसमे आप उसी प्रोडक्ट को चुनिये जो कि ज्यादा Trend मे हो इससे आपका प्रोडक्ट आसानी से बिक जायेगा।

Game खेलकर-

दोस्तो पेटीएम से आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते है। पेटीम ने गेम खेलने के लिये मुख्य रूप से Paytm First Gamr नाम का एक प्रोजेक्ट स्टार्ट किया है। जिससे यूजर आसानी से गेम खेलकर पैसा कमा सकता है। इसमे आप गेम को जीतेगे तो ही आपको पैसा मिलेगा।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, Whatsapp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment