NBFC रेजिस्टर्ड लोन ऐप से लोन लेकर लोन न चुकाने पर आपके साथ क्या हो सकता है जरूर जानें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेगें कि NBFC रेजिस्टर्ड लोन ऐप से लोन लेकर लोन न चुकाने पर आपके साथ क्या हो सकता है।

लोन-

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि जब हमे तत्काल लोन की आवश्यकता पडती है तो हम सभी NBFC रेजिस्टर्ड लोन ऐप जैसे कि क्रेडिटबी, किस्त, नवी, इत्यादि ऐप्लिकेशन से लोन लेते है। दोस्तो ये लोग तत्काल लोन की सुविधा देते है। आप इनसे घर बैठे आनलाइन ही लोन ले सकते है। अब ये लोन का अमाउंट आपके सिविल स्कोर और आपके व्यवसाय या सैलरी स्लिप पर निर्भर करता है कि ये लोग आपको कितने हजार तक का लोन आपको देगें।

NBFC रेजिस्टर्ड लोन ऐप से लोन लेकर लोन न चुकाने पर आपके साथ क्या हो सकता है-

  • दोस्तो जब आप NBFC रेजिस्टर्ड लोन ऐप से लोन लेते है उस समय ये लोग आपके फोन के Contacts, Photos, और Location का ऐक्सेस ले लेते है जिससे कि आप इनके साथ फ्राड न कर सके।
  • दोस्तो जब लोन अमाउंट की अंतिम तारीख आती है उसके दो दिन पहले से ही ये लोग पैसा चुकाने के लिये मैसेज और फोन करने लगते है जब आप निर्धारित अंतिम तारीख के बाद भी इनका पैसा वापस नही करते है तो ये लोग आपको बार-बार मैसेज और फोन काल करते है। यदि आपने फिर भी इनका पैसा न चुकाया तो ये लोग आपके खिलाफ लीगल नोटिस जारी करने की धमकी देते है।
  • इनके बार-बार फोन करने पर यदि आप फोन नही उठाते है तो ये लोग जो कि आपके फोन के Contacts का एक्सेस लिये हुये थे उनमे से नंबर निकालकर आपके दोस्त, परिवार और आपके रिश्तेदारों के पास फोन करके आपकी बुराई करते है और कहते है कि उसे जल्दी कहो कि हमारा पैसा हमे वापस कर दे। जिससे आपकी आपके परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों के सामने आप लज्जित हो जायेंगे।
  • यदि आपने इसके बाद भी इनके लोन का पैसा नही चुकाया तो आपको ध्यान होगा कि जब आप लोग लोन लेते है उस समय ये लोग आपको एक अपनी एक सेल्फी फोटो अपलोड करने को कहते है बस उसी फोटो का इस्तेमाल करके आपकी अश्लील फोटो बनाकर ये लोग आपके परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों के पास भेजते है। जिससे आपकी बहुत ज्यादा बदनामी हो जायेगी।
  • इसके अलावा इनके एजेंट्स आपके घर पर आकर आपके परिवार और मुहल्ले वालो के सामने आपकी बेज्जती करेंगे ताकि आप लज्जित होकर इनका पैसा इन्हे वापस कर दे।
  • इसके अलावा ये लोग आपको पुलिस मे शिकायत करने की भी धमकी देगें।
  • आपके लोन न चुकाने पर ये लोग आपका सिविल स्कोल इतना ज्यादा गिरा देगे कि आप लोगो को भविष्य मे लोन लेने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा।

इन सभी समस्याओं से बचने के लिये आपको क्या करना चाहिये-

दोस्तो मै आपको दूसरे यूट्यूबर और ब्लागर की तरह गोल-गोल नही घुमाऊंगा सीधी सी बात है यदि आप किसी भी NBFC रेजिस्टर्ड लोन ऐप से लोन लेते है तो आपको समय-समय उनका लोन चुका देना है जिससे भविष्य मे आपको किसी भी दिक्कत का सामना नही करना पडेगा और आपका सिविल स्कोर भी अच्छा बना रहेगा। जिससे आपको भविष्य मे कभी भी लोन की जरूरत पडेगी तो आपको तत्काल लोन मिल जायेगा।

साइबर क्राइम क्या है

Loan Apps से लोन लेना सही है या गलत

Loan Approve न होने का क्या कारण है

यदि पैसा गलत खाते मे ट्रांसफर हो जाये तो क्या करें

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें ताकि हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment