लोन कैसे लें। How to take a loan.

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग मे स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि लोन कैसे लें।

लोन कैसे लें (How to take a loan)-

दोस्तो हमे अपने पास हमेशा 40 से 50 हजार रूपये रखना चाहिए क्योंकि कभी भी मुश्किल समय मे ये पैसे हमारा साथ देते है। इसलिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हमे हमेशा अपने पास रखना चाहिए। दोस्तो हमे कभी-कभी बैंक से लोन लेना पडता है जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, इत्यादि। हमे कभी न कभी लोन लेने की आवश्यकता पडती ही है। जैसा कि आप सभी को पता है कि लोन का मतलब कर्जा होता है जिसे आपको तय समय के अंदर वापस करना होता है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बतायेगे कि आप आसानी से लोन कैसे ले सकते है।

पर्सनल लोन क्या होता है (What is a personal loan)-

दोस्तो ज्यादातर लोग पर्सनल लोन लेते है। यह लोन आपको आसानी से मिल जाता है। पर्सनल लोन से मिलने वाले पैसो से आप अपने गृह निर्माण, शादी, बच्चों की पढाई लिखाई इत्यादि मे कर सकते है। दोस्तो पर्सनल लोन का आप्शन इसलिए चुना जाता है क्योंकि यह लोन 2 से 3 दिनो के भीतर आसानी से अप्रूव हो जाता है। पर्सनल लोन अन्य सभी प्रकार के ऋण की तुलना मे अधिक फायदेमंद होता है। इस लोन मे आप अपनी सुविधा के अनुसार छोटी से छोटी किस्त बनवा सकते है। पर्सनल लोन आप किसलिए ले रहे है इसका बैंक से कोई लेना देना नही है। हमारे कहने का यह मतलब है कि इस तरह के लोन का उपयोग आप किसी भी कार्य मे कर सकते है।

इस लोन मे आपसे किसी भी तरह का गारंटर नही माँगा जाता है। पर्सनल लोन के अलावा यदि आप दूसरा कोई लोन लेते है तो उसमे एक या दो गारंटर माँगे जाते है वो भी इसलिए माँगे जाते है कि यदि आप लोन नही भर पाते है तो बैंक गारंटर से उस पैसे की वसूली करती है। पर्सनल लोन मे आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। लेकिन यदि आप यह लोन Paysense से लेते है तो ही आपको कम ब्याज दर पर मिलेगा यदि आप किसी अन्य बैंक या बित्तीय संस्थान से लोन लेते है तो आपको ज्यादा ब्याज दर देना होगा। इस लोन मे आपको लिमिटेड डाक्यूमेंट्स ही जमा करने होगें जो कि आनलाइन ही होगा। इसमे ज्यादा कागजी कार्यवाही नही होती है।

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें

पर्सनल लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज (Documents required for personal loan)-

दोस्तो यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पडेगी।

  • मोबाइल नम्बर।
  • पासपोर्ट साइज की दो फोटो।
  • पिछले तीन माह की सैलरी स्लिप या तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • निवास के प्रमाण मे आपके पास आधारकार्ड, पासपोर्ट, रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट इनमे से कोई एक होना चाहिए।
  • पहचान के प्रमाण मे आपके पास आधारकार्ड, पासपोर्ट, Driving License, पैनकार्ड इनमे से कोई एक होना चाहिए।

पर्सनल लोन के लिये पात्रता (Eligibility for Personal Loan)-

यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी मे जाँब कर रहे है तो आपकी सैलरी 15000 से कम नही होनी चाहिए।
  • यदि आप कोई बिजनेस कर रहे है तो आपकी मंथली इनकम 18000 से कम नही होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम एक वर्ष का लोन का अनुभव होना चाहिए। कहने का मतलब आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Paysense Loan App क्या है (What is Paysense Loan App)-

दोस्तो इस ऐप को Paysense Loan Appfintech कंपनी द्वारा सन् 2015 मे बनाया गया था। यह लोन ऐप एक आनलाइन interest पर्सनल लोन ऐप है। इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसमे आप 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन आसानी से पा सकते है।

Paysense Loan App से आवेदन कैसे करें (How to apply with paysense loan app)-

दोस्तो इस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपेन करना है। उसके बाद आपको Sign Up करना है। फिर इसमे आपको कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे कि आपका मोबाइल नम्बर, नाम, पिता का नाम, आपका पता, ये सब भरने के बाद आप पैनकार्ड, आधारकार्ड, तथा अपनी तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप अपलोड करना है तथा अपनी एक सेल्फी लेकर भी अपलोड करना है सबकुछ करने के बाद आपको सबमिट कर देना है। आपका ऐप्लिकेशन Paysense की टीम के पास पहुंच जायेगी। यदि सबकुछ सही रहा तो आपका लोन अप्रूव हो जायेगा। जब आपका लोन अप्रूव हो जायेगा तब लोन की धनराशि 4 दिनो के भीतर आपके बैंक अकाउंट मे Transfer कर दी जायेगी।

Zest Money से लोन कैसे लें

Paysense App से लोन लेने के फायदे (Benefits of taking a loan from the Paysense App)-

  • दोस्तो यदि आप Paysense App से लोन लेते है तो आपको ज्यादा कागजात की आवश्यकता नही पडेगी।
  • इसमे आपसे कोई गारंटर नही माँगा जाता है।
  • इसमे आपका लोन 2 से 4 दिनो के भीतर अप्रूव हो जाता है तथा पैसा आपके बैंक अकाउंट मे Transfer कर दिया जाता है।

Paysense Loan App से लोन लेने पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस (Interest rate and processing fees on taking loan from Paysense Loan App)-

दोस्तो यदि आप इस ऐप से लोन लेते है तो इसकी ब्याज दर बहुत कम है। Paysense Loan App से लिये गये लोन की ब्याज दर निम्न बातो पर निर्भर करती है।

  • आपने कितना लोन लिया है।
  • आपकी मंथली इनकम कितनी है।
  • आप लिये हुये लोन को कितने दिनो मे चुका पायेंगे।
  • इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुये Paysense 1.33% प्रतिमाह से लेकर 2.7% प्रतिमाह की दर पर लोन देती है।
  • यदि सालाना देखा जाय तो 15.96% से लेकर 26% तक की ब्याज दर पर लोन मिलता है।
  • इसमे लिये गये लोन अमाउंट पर 2 से लेकर 2.5% तक की प्रोसेसिंग फीस लगती है तथा उस पर जीएसटी भी लगती है।
  • यदि आप समय से पहले पर्सनल लोन की EMI पूरी तरह से खत्म करना चाहते है तो आपकी जितनी भी राशि बची है उस राशि पर आपको 4% का ब्याज देना पडेगा तथा इसमे आपको जीएसटी का भी पैसा अलग से देना होगा।

FAQ-

प्रश्न- Paysense Loan App को कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर- Google Playstore से।

प्रश्न- Paysense App पर लोन के लिये कैसे अप्लाई करें?

उत्तर- इसके लिये आपको पूरा पोस्ट पढना है इसमे सबकुछ बताया गया है।

प्रश्न- Paysense Loan App से कितने रूपये तक का लोन ले सकते है?

उत्तर- Paysense Loan App से 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है।

प्रश्न- Paysense Loan App से लोन लेने के लिये किन दस्तावेजों की आवश्यकता पडती है?

उत्तर- इसके लिये आप पूरा पोस्ट पढिये इसमे सबकुछ बताया गया है।

प्रश्न- Paysense Loan App से लोन लेने के लिये क्या पात्रता होनी चाहिए?

उत्तर- इसके लिये आप पूरा पोस्ट पढिये।

प्रश्न- Paysense Loan App से लोन लेने के लिये क्या गारंटर की आवश्यकता होती है?

उत्तर- नही।

प्रश्न- Paysense Loan App से लोन लेने के क्या फायदे है?

उत्तर- इसके लिये आप पूरा पोस्ट पढिये हमने सबकुछ बताया है।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी लोन कैसे लें आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, Whatsapp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment