नौकरी छोडकर क्या यूट्यूब और ब्लागिंग करना सही है।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंंगे कि नौकरी छोडकर क्या यूट्यूब और ब्लागिंग करना सही है।

नौकरी-

  • दोस्तो ऐसे बहुत से लोग है जो कि प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते है लेकिन वो अपनी नौकरी से संतुष्ट नही होते है क्योंकि उनके हिसाब से उनको पेमेंट नही मिलता है। जिससे वो ये सोचते है कि यदि वो यूट्यूब या ब्लागिंग करते है तो वो अच्छा पैसा कमायेंगें। आप लोगो को पता होगा कि जो लोग यूट्यूब या ब्लागिंग करते है वो एक समय के बाद जब उनके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते है और उनके वीडियोज पर अच्छे व्यूज आने लगते है तो उन्हे अच्छे पैसे मिलते है।
  • इसके साथ ही इनकी कई जगहो से इनकम होने लगती है जैसे की स्पांसरशिप, गूगल एडसेंस, एफिलियेट मार्केटिंग इन सभी तरीकों से यूट्यूब चैनल चलाने वालो को इनकम होती है। जो लोग ब्लागिंग करते है उनकी इनकम यूट्यूब से ज्यादा होती है क्योंकि उनके ब्लाग पर गूगल एडसेंस, टबूला, एमजिड इन सभी तरीको के ऐड वो अपने ब्लाग पर लगाते है। इसके अलावा इन्हे स्पांसरशिप, एफिलियेट मार्केटिंग इन सभी से भी इनकी इनकम होती है।
  • तो कुल मिलाकर जो लोग खुद का ब्लाग चलाते है जब उनके ब्लाग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तो उनकी इनकम भी अच्छी खासी होने लगती है। जो लोग प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते है वो इन सब चीजो को देखकर उनके मन मे लालच आ जाता है और वो अपनी नौकरी छोडकर फुल टाइम यूट्यूब या ब्लागिंग करने लगते है तो क्या ऐसा करना सही है इसी के बारे मे आज हम आपको जानकारी देंगे।

नौकरी छोडकर क्या यूट्यूब और ब्लागिंग करना सही है-

  • दोस्तो एक बात ध्यान रखियेगा कि लालच बुरी बला होती है इसीलियें हमें दूसरो की देखा देखी काम नही करना चाहिये क्योंकि इसमे आपका नुकसान ही होने वाला है। अब जो लोग अपनी नौकरी छोडकर यूट्यूब और ब्लागिंग करने लगते है उन्हे ऐसा बिल्कुल नही करना है क्योंकि यूट्यूब और ब्लागिंग से पहला पेमेंट लेने मे काफी समय लगता है और इसमे आप सक्सेज हो ही जाये इसकी कोई गारंटी नही है।
  • इसीलिये दोस्तो जो लोग यूट्यूब और ब्लागिंग मे सक्सेज हो गये है वो इतनी जल्दी सफलता नही पाये है उन्हे इस सफलता को प्राप्त करने के लिये काफी समय लगा है तब वो आज जाकर यूट्यूब या ब्लागिंग से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। जो लोग यूट्यूब या ब्लागिंग करते है उनके लिये सबसे बढियां बात यही है कि उनका कोई बास नही है वो जब चाहे सुबह, दोपहर, शाम, रात को घर बैठे अपना काम कर सकते है उन्हे किसी की नौकरी करने के जरूरत नही है अर्थात ये लोग खुद के बास होते है।
  • दोस्तो जब आप यूट्यूब या ब्लागिंग मे सफलता प्राप्त कर लेते है तो आपको पैसो की कभी कोई कमी नही होती है। घर बैठे आपको काम करना है और पैसा भी आपके बैंक अकाउंट मे आ जायेगा। यह कहने मे तो बडा आसान है लेकिन वास्तविकता मे यह उतना आसान है नही क्योंकि यूट्यूब और ब्लागिंग मे हर कोई इतनी जल्दी सफलता नही प्राप्त कर पाता है। इसमे काफी समय लगता है और धैर्य रखना पडता है।
  • दोस्तो अब बात यह आती है कि यदि आप कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर रहे है तो क्या आपको अपनी नौकरी छोडकर यूट्यूब या ब्लागिंग करनी चाहिये तो मै आपको बता दूं कि ऐसी गलती कभी भी मत करना वरना आप बहुत पछतायेंगे क्योंकि यूट्यूब और ब्लागिंग मे आप सफलता पा ही जाये इसकी कोई गारंटी नही है और इसमे आपको काफी समय भी देना पडेगा।
  • इसीलिये दोस्तो यदि आप यूट्यूब या ब्लागिंग करना चाहते है तो आपको अपने नौकरी के साथ-साथ यूट्यूब या ब्लागिंग करना चाहिये जिससे आपके इनकम का जरिया बना रहे और आप बेरोजगार न होने पायें। उसके बाद जब आप यूट्यूब या ब्लागिंग से अच्छा खासा पैसा कमाने लगे तो फिर आप इसे फुल टाइम करिये उसके पहले आपको इसे पार्ट टाइम ही करना है।

यूट्यूब चैनल पर कम व्यूज आने पर क्या करें

दूसरो के ब्लाग के पोस्ट को काँपी करना सही है या गलत

Youtube Copyright Strike क्या है तथा इससे कैसे बचें

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment