पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज मै आपको बताऊँगा कि पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत।

ब्लाग-

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि एक ब्लाग को चलाने के लिये एक अच्छा कान्टेन्ट राइटर होने के साथ-साथ टेक्निकल नालेज भी अच्छी खासी होनी चाहिये तभी आप एक ब्लाग या वेबसाइट चला सकते है। आज के समय मे ज्यादा से ज्यादा लोग आनलाइन काम करना चाहते है लेकिन उन्हे काम करने की सही जानकारी नही है और वो दूसरो के पोस्ट को पूरा का पूरा काँपी कर लेते है और स्पिनर वेबसाइट के माध्यम से उस पोस्ट को स्पिन करके अपने ब्लाग पर डाल देते है और वो लोग ये सोचते है कि उस ब्लाग के मालिक को इसकी जानकारी नही होगी। दोस्तो आज के इस पोस्ट मै आपको विस्तार से जानकारी दूंगा कि पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत।

पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत-

  • दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय मे हमारे भारत देश मे बहुत ज्यादा बेरोजगारी है। प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों मे भी बहुत ज्यादा मारा मारी है और जो नौकरियां मिल रही है वो मनमुताबिक नही है। ऐसे मे लोग आनलाइन के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है लेकिन आनलाइन पैसा कमाना इतना आसान तो है नही क्योंकि आनलाइन भी आज के समय मे बहुत ज्यादा कम्पिटीशन हो चुका है आज के समय मे लगभग हर एक घर मे यूट्यूबर, ब्लागर, फ्रीलांसर मौजूद है। यहाँ तक की डाक्टर और इंजीनियर भी इसी फील्ड मे काम कर रहे है।
  • दोस्तो आनलाइन काम करने के लिये भी आपके अंदर कोई न कोई स्किल्स होनी चाहिये जैसे कि यदि आप ब्लागिंग करना चाहते है तो आपको एक अच्छा कान्टेन्ट राइटर होना चाहिये और आपको अच्छा खासा टेक्निकल नालेज होना चाहिये जिससे की आप अपने ब्लाग को अकेले मेनटेन रख सके। यदि आप यूट्यूबर बनना चाहते है तो आपको अच्छा वीडियो बनाना और वीडियो इडिटिंग करना आना चाहिये। इसके अलावा यदि आप फ्रीलांसिंग काम करना चाहते है तो भी आपको ये सब काम आना चाहिये।
  • लेकिन आज के समय मे कुछ लोग ऐसे है जिन्हे कोई काम नही आता है वो लोग दूसरो के पोस्ट को काँपी करते है और स्पिनर वेबसाइट पर जाकर उस पोस्ट को स्पिन करके अपने ब्लाग पर काँपी पेस्ट कर देते है और पब्लिश कर देते है। वो लोग ये समझते है कि ऐसा करने पर गूगल को भी कुछ नही पता चलेगा। लेकिन दोस्तो ऐसा सोचना आपके लिये बिल्कुल भी गलत है क्योकि गूगल एक सर्च इंजन है कौन सा पोस्ट और इमेज कहाँ से डाउनलोड होकर कहाँ पर अपलोड हो रहा है इसकी सारी जानकारी गूगल को होती है इसीलिये गूगल को सबकुछ पता चल जाता है।

पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करने के नुकसान-

  • दोस्तो यदि आप किसी दूसरे के पोस्ट को स्पिन करके अपने ब्लाग पर पोस्ट करते है तो इससे आपका पोस्ट गूगल के सर्च इंजन मे कभी भी रैंक नही करेगा।
  • आपका पोस्ट गूगल सर्च इंजन मे रैंक न करने के कारण और यूनिक आर्टिकल न होने के कारण आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नही मिल पायेंगा जिससे आप आनलाइन पैसा नही कमा पायेंगे।
  • यदि आप लगातार दूसरो के पोस्ट को काँपी करते रहेगें तो आपके ब्लाग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन ब्लाक कर देगा और आपके ब्लाग पर कभी भी गूगल सर्च इंजन से ट्राफिक नही आयेगा।
  • यदि आपके ब्लाग पर गूगल सर्च इंजन से ट्राफिक नही आयेगा तो आपको स्पांसरशिप भी नही मिलेगा जिससे आपको कोई फायदा नही होगा और आपकी मेहनत भी बेकार जायेगी।

एक ब्लाग के लिये होस्टिंग का क्या महत्व है

अपने ब्लाग के स्पीड को कैसे चेक करें

अपने ब्लाग का Paid Promotion करना सही है या गलत

दूसरो के ब्लाग के पोस्ट को काँपी करना सही है या गलत

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment