इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या है। International Blogging Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बताने वाले है कि इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या होता है।

इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या होता है (International Blogging Kya Hota Hai)-

दोस्तो यदि आप एक ब्लागर है तो यह पोस्ट आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण है। या यदि आप ब्लागिंग करने की सोच रहे है तो भी यह जानकारी आपके लिये बहुत जरूरी है। दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि इंटरनेशनल ब्लागिंग करके आप महीने के बहुत ही अच्छी इनकम कमा सकते है। दोस्तो जब हमारे ब्लाग पर US, UK, Canada जैसी विदेशी Traffic हमारे वेबसाइट पर आता है और हमारे ऐडवरटाइजमेंट पर जब क्लिक होता है तो उस एक क्लिक का हमे अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। जब हमारे वेबसाइट पर US, UK, Canada से Traffic आता है तब हमे अच्छा CPC मिलता है। हमे जितना बढिया CPC मिलेगा। हमे एक क्लिक का उतना ही बढियां पैसा मिलता है। इंडिया मे हमे CPC कम मिलता है क्योंकि हिंदी Content पर Traffic इंडिया से ही ज्यादा आता है इसीलिए कमाई भी कम होती है।

इंटरनेशनल ब्लागिंग कैसे शुरु करें-

  • इंटरनेशनल ब्लागिंग शुरू करने के लिये आपको एक टाँप लेबल डोमेन की आवश्यकता पडेगी। जैसे कि .Com डोमेन आप कही से भी खरीद सकते है जैसे कि GoDaddy से आप चाहे तो डोमेन खरीद सकते है। हमारे वेबसाइट के लिये डोमेन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यदि आपने .in डोमेन खरीद लिया तो आपकी वेबसाइट पर Traffic इंडिया से ही आयेगा। डोमेन खरीदने के बाद आपको होस्टिंग खरीदना होगा। एक बात का ध्यान रखियेगा कि जितनी बढियाँ आपकी होस्टिंग होगी।
  • आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होगी। मतलब जब भी कोई बिजिटर आपके वेबसाइट पर बिजिट करेगा और आपकी वेबसाइट लोड होने मे ज्यादा टाइम लेगी तो बिजिटर तुरंत आपकी वेबसाइट से हट जायेगा जिससे आपकी वेबसाइट पर Traffic नही आयेगा। इसीलिए आपको एक बढियाँ होस्टिंग खरीदना होता है आप चाहे तो होस्टिंगर, होस्टगेटर, गोडैडी, कही से भी आप होस्टिंग खरीद सकते है। होस्टिंग और डोमेन खरीदने के बाद आपको इसका सेटप करना है मतलब अपने डोमेन और होस्टिंग का सेटप आपको करना है। उसके बाद आपको WordPress इंस्टॉल करना है।
इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या है।
इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या है।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें-

दोस्तो कीवर्ड रिसर्च करने के लिये आप गूगल ऐडवर्ड प्लेनर का यूज आप कर सकते है। एक बात का ध्यान रखियेगा कि यदि आप इंटरनेशनल ब्लागिंग करना चाहते है तो आप अपनी वेबसाइट English मे बनाइये। मतलब आपके वेबसाइट का Content अंग्रेजी मे होना चाहिए। कीवर्ड रिसर्च करते समय इस बात का ध्यान रखिये कि उसका seo डिफिकल्टी कम होना चाहिए तथा उसका सर्च वाल्यूम और CPC बढियाँ होना चाहिए। ऐसे ही कीवर्ड आपको ढूँठना है। फिर उसपर आपको कम से कम1000 शब्दो का आर्टिकल आपको लिखना है। पोस्ट को पब्लिश करने से पहले आपको उसका seo अच्छी तरह से करना है।

Seo के लिये बेस्ट प्लगिन कौन सा है-

दोस्तो Seo मतलब Search Engine Optimization होता है। किसी पोस्ट को पब्लिश करने से पहले उसका seo करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे मे यह जानना हमारे लिये जरूरी हो जाता है कि हम अपने ब्लॉग के लिये कौन सा seo प्लगिन इंस्टॉल करें। मै आपको बता दूँ कि आप Yoast Seo Plugin Install करिये। क्योंकि अधिकांश ब्लागर इसी प्लगइन का यूज करते है। आप जब भी किसी पोस्ट को पब्लिश करें उसका seo जरूर करें।

International Blogging करके महीने का कितना कमाया जा सकता है-

दोस्तो International Blogging करके शुरुआत मे महीने का कम से कम $500 कमा सकते है। क्योकि मैने आपको बता दिया कि यदि आपका ब्लाग English मे होगा और आप जिस भी टाँपिक का आर्टिकल लिख रहे है वो आर्टिकल US, UK जैसी Country मे रैंक कर रहा है। तो इससे आपको बढियाँ CPC मिलता है। इसके साथ ही साथ जितना ज्यादा Traffic आपकी वेबसाइट या ब्लाग पर आता है। चूकि यदि आपके ब्लाग पर Traffic ज्यादा आयेगा तो क्लिक ज्यादा होगे और जब क्लिक ज्यादा होगे तो आपकी इनकम ज्यादा होगी।

ब्लाग से इनकम कैसे होगी-

दोस्तो ब्लॉग से इनकम करने के लिये आपको कुछ स्टेप फालो करने पडेगें।

  • सबसे पहले आपके ब्लाग मे कम से कम 30 से 40 पोस्ट होने चाहिए।
  • आपके हर पोस्ट मे कम से कम 1000 शब्दो का आर्टिकल होना चाहिए।
  • आप जो भी पोस्ट लिख रहे है वो काँपीराइट नही होना चाहिए।
  • आप अपने ब्लाग मे कापीराइट इमेज का यूज नही कर सकते है।
  • आपके ब्लाग मे About Me, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Condition का पेज जरूर होना चाहिए।
  • इसके बाद ही आप गूगल ऐडसेंस के लिये अप्लाई कर सकते है।

Google Adsense क्या है-

दोस्तो Google Adsense बहुत ही पाँपुलर ऐडनेटवर्क है। गूगल ऐडसेंस के ऐड को हर ब्लागर अपने ब्लाग पर लगाना चाहता है। क्योंकि गूगल ऐडसेंस से बढियाँ कमाई होती है। ये डिपेंड करता है कि आपका ब्लाग सबसे ज्यादा किस Country मे रैंक कर रहा है। और आपके ब्लाग पर किस Country से क्लिक आ रहा है।

इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या है।
इंटरनेशनल ब्लागिंग क्या है।

गूगल ऐडसेंस के लिये कैसे अप्लाई करें-

  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर मे टाइप करना है Google Adsense.
  • उसके बाद Google Adsense का होम पेज खुल जायेगा।
  • फिर आपको अपना Registration इस पर करना है।
  • Registration करते समय आपको अपने ब्लाग का डोमेन डाल देना है और Registration प्रासेस को Complete करना है। आपका ऐप्लिकेशन गूगल ऐडसेंस के पास पहुंच जायेगा।
  • गूगल ऐडसेंस की टीम आपके द्वारा भेजे गये ऐप्लिकेशन को चेक करेगा। गूगल ऐडसेंस की टीम आपके ब्लाग को अच्छी तरीके से चेक करेगा। यदि आपका ब्लॉग उसके नियम और शर्तो के हिसाब से सही होगा तो गूगल आपके ब्लाग को अप्रूवल दे देगा।
  • यदि सबकुछ ठीक रहा तो गूगल ऐडसेंस की टीम की तरफ से एक सप्ताह के भीतर आपको मेल मिल जायेगा कि आप अपने ब्लाग पर गूगल एडसेंस का ऐड लगा सकते है।
  • गूगल ऐडसेंस के पास प्रतिदिन लाखो की संख्या मे ऐप्लिकेशन पहुचते है। जिसमे से अधिकांशतः रिजेक्ट हो जाते है कुछ ही ब्लाग को गूगल ऐडसेंस अप्रूव करता है।

ब्लॉग पर Traffic कैसे लाये

Google मे अपने Blog की Position कैसे Check करें

CPC क्या होता है Google Adsense की CPC कैसे बढायें

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment