Navi लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लें जरूर जानें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेगें कि Navi लोन एप्लिकेशन के लोन कैसे लें।

Navi लोन एप्लिकेशन-

दोस्तो आपने Navi लोन एप्लिकेशन के बारे मे जरूर सुना होगा। यदि आपके पास कोई सैलरी स्लिप नही है आप कोई व्यवसाय भी नही करते है फिर भी आपको यहाँ से लोन मिलेगा। शुरूआत मे ये लोग 10 से 15 हजार तक का लोन देते है लेकिन जब आप लोन समय पर चुका देते है तो ये लोग आपके लोन की लिमिट बढा देते है। ये संस्था Navi Fiserv Private Limited के जरिये यूजर को Navi लोन ऐप के माध्यम से आपको लोन उपलब्ध करवाता है लेकिन एक बात का ध्यान रखियेगा कि आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिये क्यो कि ये लोग आटोडेविट आप्शन को इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये इनेबल करवाते है। इससे जब इनकी ईएमआई की अंतिम तिथि होगी उस दिन ये लोग आटोमैटिक आपके खाते से ईएमआई का पैसा आटोडेविट कर लेगें। यह बैंगलोर की कंपनी है।

Navi ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें-

  • दोस्तो यदि आप Navi ऐप से लोन लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फालो करना पडेगा।
  • सबसे पहले आपको अपने फोन मे Navi लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और वेरिफाई कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपना पैन नंबर तथा जन्मतिथि डालना है फिर आपको लोन आफर देखना है।
  • यदि आपके लिये लोन आफर दिखा रहा है तो आपको सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको अपनी केवाईसी आधारकार्ड और पैनकार्ड के जरिये करना है। फिर आपको अपने मोबाइल से एक सेल्फी लेकर अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल्स देना है फिर लोन एग्रीमेंट को ओटीपी के जरिये एक्सेप्ट करना है।
  • यहाँ पर आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग से लांगिन होना है जिससे ये आटोडेविट आप्शन को इनेबल करेंगे।
  • उसके बाद कुछ ही समय बाद लोन का पैसा आपके खाते मे ये लोग भेज देंगें।

Navi ऐप से होम लोन कैसे लें-

  • दोस्तो Navi ऐप से होम लोन लेने के लिये आपको इस ऐप को अपने फोन मे इंस्टाल करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रेजिस्ट्रर करना है।
  • फिर आपको अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, पैनकार्ड नंबर ये सब डालना है।
  • अब आपको अपने प्रापर्टी का डिटेल्स देना है और डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है।
  • कुछ ही मिनटो मे आपके सामने लोन आफर दिखाई देगा। जिसमे दिखाई देगा कि आपको होमलोन कितने रूपये का मिला है।
  • लोन आफर मिलते ही आप होम लोन के लिये अप्लाई कर सकते है। इसमे भी आपसे इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से आटोडेविट आप्शन को इनेबल कराया जायेगा। उसके बाद पैसा आपके खाते मे ये लोग भेज देगें।

Navi लोन ऐप से लोन लेने के लिये आवश्यक योग्यता तथा डाक्यूमेंट्स-

  • दोस्तो सबसे बडी बात आपका सिविल स्कोर ठीक होना चाहिये।
  • आप मूल रूप से भारत के नागरिक होने चाहिये।
  • आपकी उम्र 21 से 57 साल के बीच होनी चाहिये।
  • आपके आधारकार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये।
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिये।

Navi लोन ऐप से लोन लेने के लिये आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिये।

  • पैनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट

Navi लोन का फीस, चार्ज तथा व्याज-

दोस्तो अब हम आपको Navi लोन पर लगने वाले फीस, चार्ज तथा व्याज के बारे मे बतायेगें।

  • दोस्तो Navi ऐप का सालाना व्याज 30% तक चार्ज करती है।
  • इसकी प्रोसेसिंग फीस लगभग 2 से 5% तक होता है।
  • इसके आलावा सभी चार्जेज पर आपको 18% तक जीएसटी भी देना होगा।
  • यदि ईएमआई भुगतान मे देरी हुई तो आपको पेनाल्टी चार्ज भी देना पडेगा।

Navi लोन का टेंडर कितना होता है-

दोस्तो आपको यहाँ पर लगभग 60 महीनो तक का टेंडर मिलता है। जब आप पहली बार इस लोन एप्लीकेशन को इंस्टाल करते है तो शुरूआत मे आपको कम लोन मिलता है और भुगतान के लिये आप अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते है। एक बात ध्यान रखियेगा कि आप जितने कम समय के लिये लोन लेंगे उतना ही आपके लिये बेहतर होगा क्योंकि आपको उतना ही कम व्याज देना पडेगा। यदि आप लोन ज्यादा समय के लिये ले रहे है तो व्याज अधिक पडेगा।

Navi लोन एप्लिकेशन से संबंधित कुछ जरूरी बातें-

  • दोस्तो आपको यहाँ पर 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिलता है।
  • लोन लेने के लिये आपको कही भी जाने की आवश्यकता नही है आप घर बैठे लोन ले सकते है।
  • Navi लोन कंपनी एनबीएफसी से रेजिस्टर्ड है।
  • यहाँ पर आपको कोई भी इनकम प्रूफ नही देना पडता है।
  • इसके अलावा आपको यहाँ पर कोई गारंटर भी नही देना है।
  • यहाँ पर आप पर्सनल लोन, होम लोन और हेल्थ Insurance ले सकते है।
  • यहाँ पर आपको आधारकार्ड और पैनकार्ड पर लोन मिल जाता है।
  • जैसे-जैसे आप पुराने होते जायेंगे ये लोग आपकी क्रेडिट लिमिट 50 लाख तक कर देंगें। जो कि आप होम लोन के लिये ले सकते है।
  • एक बात का ध्यान रखियेगा कि ये लोन अनसिक्योर्ड है इसीलिये आप जैसे-जैसे लोन का भुगतान करते है वैसे-वैसे आपका क्रेडिट स्कोर भी बढता है तथा पहले से बडा लोन आपको आसानी से मिल जाता है।

Navi लोन एप्लिकेशन रिव्यू-

  • दोस्तो यदि आपको ज्यादा पैसो की आवश्यकता है तो आप Navi ऐप से लोन ले सकते है लेकिन ध्यान रहे कि आप अनसिक्योर्ड लोन ले रहे है। यह एक Trusted लोन ऐप्लिकेशन है जो कि एनबीएफसी से रेजिस्टर्ड है।
  • यदि आपने समय-समय पर लोन की ईएमआई नही भरी तो ये लोग आपका सिविल स्कोर खराब कर देगें इसीलिये समय पर लोन की ईएमआई का भुगतान करें।
  • यहाँ पर आपको बैंक से ज्यादा व्याज दर देना होगा इसीलिये आपको हमेशा सोच समझकर लोन लेना चाहिये।
  • यदि आपको लोन की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो तभी लोन ले वरना लोन मत लें।

लोन डिफाल्टर किसे कहा जाता है

मुर्गी पालन के लिये लोन कैसे लें

सिविल स्कोर खराब होने पर लोन कैसे लें

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment