How to make money on Youtube | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये |

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेगे कि How to make money on Youtube आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है।

यदि आपके पास बिल्कुल पैसा नही है। और यदि आप बिना पैसे लगाये पैसा कमाना चाहते है तो फिर आज का यह पोस्ट आपके लिये है। यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहाँ पर आपको ज्यादा स्किल्स की जरूरत नही है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिये आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना जरूरी है।मै आपको शुरु से लेकर पैसा कमाने तक पूरी जानकारी आज देने वाला हूँ।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये?

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिये आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना जरुरी है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिये आपके पास एक एक Email id का होना जरुरी है। यूट्यूब चैनल बनाने के लिये आपको अपने ब्राउज़र मे टाइप करना होगा यूट्यूब जिससे यूट्यूब की वेबसाइट खुल जायेगी। उसके वाद आपको यूट्यूब मे Login होना है। जब आप यूट्यूब मे Login होगे तो जिस नाम से आपका Email id होगा उसी नाम से आपका यूट्यूब चैनल आटोमेटिक बन जायेगा आप चाहे तो आप किसी दूसरे नाम से भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।

किस टापिक पर यूट्यूब चैनल बनाये?

यह प्रश्न हर यूट्यूबर के मन मे होता है कि हम किस टापिक पर अपना यूट्यूब चैनल बनाये। ताकि हमारा यूट्यूब चैनल ज्यादा से ज्यादा ग्रो हो। आप एजुकेशन, मेकमनी, टेकचैनल, लाइफ स्टाइल, एनिमेशन चैनल, कुकिंग, ऐसे बहुत से कैटेगरी है जिसपर आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।

वीडियो को शूट किस ऐप से करे?

एक बात का ध्यान रखे कि वीडियो आप जब भी बनाये। अपना चेहरा आप जरूर दिखाये। इससे लोग आप पर विश्वास करेगे। इससे आपको एक बेनिफिट और मिलेगा मान लीजिये किसी कारणावश यूट्यूब ने आपका चैनल डिलीट कर दिया। फिर आप दूसरा चैनल शुरू करके जल्दी से जल्दी ज्यादा सब्सक्राइबर बढा सकते है। क्योंकि लोग आपको पहचानते रहेंगे तो आपको सब्सक्राइबर पाने के लिये ज्यादा मेहनत नही करनी पडेगी।

वीडियो को आप शूट करने के लिये ओपेन कैमेरा ऐप का यूज आप कर सकते है। यह ऐप आपको आपके प्लेस्टोर मे मिल जायेगी। वीडियो मे आवाज डालने के लिये आप बोया एम वन माइक का यूज आप कर सकते है। यह माइक आपको एक हजार रूपये तक मिल जायेगी। इस माइक को आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से मगवा सकते है। इसके बाद आपको एक Tripod की आवश्यकता पडेगी आप अमेजन से इसे मगवा सकते है। Tripod आपको 500 रूपये तक मिल जायेगी। ये कुछ चीजे जो कि आपके लिये जरूरी थी वो आपको मैने बता दिया।

वीडीयो Editing किस साफ्टवेयर से करें?

अगर आप वीडियो Editing मोबाइल से करना चाहते है। तो फिर आप Kinemaster का यूज कर सकते है। 90% यूट्यूबर काइनमास्टर का यूज करते है। काइनमास्टर से आप प्रोफेशनल तरीक़े से आप वीडियो Editing कर सकते है।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये (How to make money on Youtube)

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाचटाइम आपके चैनल पर पूरा हो जायेगा। तो फिर आप google AdSense के लिये apply कर सकते है। Google AdSense आपके चैनल की जाँच करेगा। उसे सबकुछ सही लगेगा तो फिर Google AdSense आपके चैनल को मोनेटाइज कर देगा।

गूगल वेरिफिकेशन पिन क्या होता है?

जब आपके एडसेंस एकाउंट मे $10 पूरा हो जायेगा। तो फिर गूगल ऐडसेंस आपके पते पर एक वेरिफिकेशन पिन भेजेगा।उसमे 6 अंको का एक पिन होगा। उस पिन को आपको अपने ऐडसेंस एकाउंट मे डालकर आपको वेरिफाई करना है। जब आप अपने ऐडसेंस एकाउंट मे Login होगे। तो फिर आपके Dashboard मे नीचे साइड मे आपको पिन वेरिफिकेशन करने के लिये आपको Option मिलेगा। एक बात का ध्यान रखिये कि अगर आपने तीन बार गलत पिन Enter कर दिया तो फिर आपका एकाउंट वेरिफाई नही होगा। एकाउंट वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना Bank Account  ऐड करना है। जब आपके ऐडसेंस एकाउंट मे $100 पूरे हो जायेंगे। फिर गूगल ऐडसेंस आपका पैसा आपके Bank Account मे सक्सेसफुली Transfer कर देगा।

I hope हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी।अब आपके समझ मे आ गया होगा कि How to make money on Youtube यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, Whatsapp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment