फ्री मे ब्लाग कैसे बनाये जरूर जानें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेगें कि फ्री मे ब्लाग कैसे बनायें।

ब्लाग-

दोस्तो आज के समय मे हर कोई ब्लागर बनना चाहता है लेकिन शुरूआत मे उसे कोई जानकारी नही होती है कि वह ब्लागिंग कैसे करें क्योंकि इसके लिये आपको सबसे पहले एक अच्छी सी होस्टिंग खरीदनी पडेगी। जितनी अच्छी आपकी होस्टिंग होगी उतनी ही बढिया आपके वेबसाइट की स्पीड होगी। लेकिन कुछ लोग जो ब्लागिंग मे अभी नये है वो लोग होस्टिंग नही खरीदना चाहते है। ऐसे मे उनके लिये आज मै कंपलीट जानकारी दूंगा कि वो कैसे फ्री मे ब्लागिंग कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है।

फ्री मे ब्लाग कैसे बनाये-

दोस्तो यदि आप फ्री मे ब्लागिंग करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फालो करना होगा।

  • दोस्तो आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिये यदि नही है सबसे पहले आप एक ईमेल आईडी बनाईये।
  • उसके बाद आपको Blogger.com इस वेबसाइट पर जाना है। यह गूगल का फ्री प्रोडक्ट है।
  • उसके बाद आपको यहाँ पर ईमेल आईडी के माध्यम से लागिन हो जाना है।
  • फिर आप जिस भी कैटेगरी का ब्लाग बनाना चाहते है उससे संबंधित एक नाम चुनिये यदि वह उपलब्ध है तो आपको मिल जायेगा। एक बात का ध्यान रखियेगा कि यह फ्री प्लेटफार्म है इसीलिये आपके डोमेन के साथ Blogspot.com जरूर लगा होगा।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपने मनपसंद का एक थीम चुनना है यहाँ पर आपको बहुत से फ्री मे टेम्पलेट मिल जायेंगे।
  • उसके बाद आपको About Me, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer, Terms & Condition का पेज बनाना होगा।
  • ये सब करने के बाद आपको पोस्ट लिखना शुरू करना है। अभी आप इस फील्ड मे नये है इसीलिये घबराइये मत धीरे-धीरे आप सबकुछ सीख जायेंगे। सीखने मे समय लगता है एक ही बार मे सबकुछ नही सीखा जा सकता है।
  • आप पोस्ट को किसी भी भाषा मे लिख सकते है। ये निर्भर करता है कि आप किस भाषा मे अपना ब्लाग बनाना चाहते है जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, तेलगु, कन्नड इत्यादि।
  • पोस्ट लिखते समय एक बात का ध्यान रखियेगा कि आपको किसी भी पोस्ट की काँपी नही करनी है। वरना आपका ब्लाग गूगल सर्च इंजन मे रैंक नही करेगा।
  • पोस्ट को लिखने के लिये आप इंटरनेट पर मौजूद पोस्ट से आइडिया ले सकते है। लेकिन आपको अपने मन से ही लिखना है।
  • पोस्ट को लिखने के बाद आपको इसे Google Search Console मे भी सबमिट करना होगा। इसके लिये आपको गूगल सर्च कंसोल मे अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद अपने डोमेन को गूगल सर्च कंसोल मे सबमिट करना होगा।
  • इसके अलावा आपको Google Analytics पर भी अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके कोड को अपने ब्लागर के HTML के सेक्शन मे जाकर <Head> टैग के नीचे पेस्ट करना होगा। जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपके ब्लाग पर प्रतिदिन का कितना ट्रैफिक आ रहा है।
  • यदि आप गूगल के फ्री डोमेन का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो आप किसी भी वेबसाइट जैसे कि होस्टिंगर, गोडैडी, होस्टगेटर से डोमेन खरीद सकते है। उसके बाद उस डोमेन को आप अपनी फ्री ब्लागर से कनेक्ट कर सकते है जो कि आपके लिये ज्यादा सही रहेगा।
  • जब आपको ब्लागिंग की अच्छी नालेज हो जाये तब आप अपने ब्लाग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर सकते है क्योंकि वर्डप्रेस मे आपको बहुत सारे प्लगिन मिल जायेंगे और आप यहाँ से SEO भी अच्छा कर सकते है। जिससे आपका ब्लाग गूगल मे जल्दी रैंक करेगा।

ब्लाग से पैसा कैसे कमायेंगे-

  • दोस्तो आज के समय से ब्लाग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। आप अपने ब्लाग पर एफिलिएट प्रोडेक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है इसके लिये आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर जाकर इनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है। उसके बाद इनके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लाग पर प्रमोट करना है यदि आपके ब्लाग से इन वेबसाइट पर जाकर कोई सामान खरीदता है तो ये कंपनियां आपको कमीशन देती है।
  • इनके अलावा आप एडवरटाइजिंग कंपनी से भी पैसा कमा सकते है इसके लिये बहुत से ऐडवरटाइजिंग नेटवर्क है जैसे कि गूगल ऐडसेंस, छितिका इत्यादि।
  • इसके लिये आपको इनके वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लाग के यूआरएल को सबमिट करना होगा ये लोग आपके ब्लाग की अच्छी तरह से जाँच करेंगे। यदि इनके हिसाब से आपका ब्लाग अच्छा हुआ तो ये लोग आपको अप्रूवल दे देगें। फिर आप इनके Ads को अपने ब्लाग पर लगा सकते है। आपके Ads पर जितने क्लिक आयेंगे उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।

एक ब्लाग के लिये होस्टिंग का क्या महत्व है

Google मे अपने Blog की Position कैसे Check करें

अपने ब्लाग का Paid Promotion करना सही है या गलत

पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी फ्री मे ब्लाग कैसे बनाये आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें। जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment