Google मे अपने Blog की Position कैसे Check करें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आप सभी को बताने वाले है कि Google मे अपने Blog की Position कैसे Check करें।

Google me apne Blog ki Position kaise Check Kare-

  • दोस्तो यदि आप एक ब्लागर है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट आये है। दोस्तो एक सफल ब्लागर बनने के लिये बहुत मेहनत करनी पडती है। काफी समय अपने ब्लाग पर देना पडता है। साल दो साल की कडी मेहनत के बाद जाकर लोग एक सक्सेसफुल ब्लागर बन पाते है। वो भी तब जाकर बनते है जब वो लगातार अपने ब्लाग मे पोस्ट डाले।
  • ब्लाग पर पोस्ट लिखने के बाद ब्लागर को जो दूसरी चिंता होती है वो ये होती है कि हमने पोस्ट तो लिख दिया अब हमारे ब्लाग पर Traffic कैसे आयेगा हमारा ब्लाग गूगल मे किस नम्बर पर रैंक कर रहा है। जाहिर सी बात है जब आपका ब्लाग गूगल मे पहले नम्बर पर रैंक करेगा तो लोग ज्यादा से ज्यादा आपके ब्लाग पर बिजिट करेंगे। इससे आपके ब्लाग पर Traffic ज्यादा आने लगेगा। आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपने ब्लाग की पोजीशन चेक कर सकते है।

Google मे अपने Blog की Position कैसे Check करें-

  • सबसे पहले आपको अपने डोमेन को Google Search Console मे सबमिट करना होगा।
  • यदि आपने पहले से ही अपने ब्लाग को Google Search Console मे सबमिट किया है तो Login करें।
  • Google Search Console मे Login होने के बाद यदि आपने कई ब्लॉग को Google Search Console मे सबमिट किया है तो आपको उस ब्लाग को सेलेक्ट करना है जिस ब्लाग की पोजीशन आप जानना चाहते है। या यदि आपके पास केवल एक ही ब्लाग है तो आप Performance पर क्लिक करें।
  • Performance पर क्लिक करने के बाद आपको आपके ब्लाग की Average Position, Average CTR, Total impression, Total clicks ये सब दिखाई देगें।

Performance-

जैसा कि आप हमारे ब्लाग का स्क्रीनशॉट देख रहे है। इसमे देखिये कि हमारे ब्लाग का Average Position 9.5 है यानि कि हमारा ब्लाग गूगल मे 9 और 10 नम्बर के बीच मे रैंक करता है। मतलब हमारा ब्लाग टाँप 10 की लिस्ट मे है। इसका सीधा सा यह मतलब है कि जब भी कोई हमारे ब्लाग से सम्बंधित कोई भी पोस्ट गूगल पर सर्च करता है तो वो 9 और 10 नम्बर के बीच मे दिखाई देती है। आपको यह जानकारी जरूर होगी कि आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हो तो गूगल सर्च रिजल्ट के पहले पेज पर 10 सर्च रिजल्ट Show होते है। यदि हमारे ब्लॉग का Average Search Position 9.5 है। तो हमारे ब्लाग का सर्च रिजल्ट 9 और 10 नम्बर के बीच मे दिख जायेगा।

Total Impression-

इसका मतलब यह होता है कि आपके ब्लाग का लिंक कितनी बार Search Engine पर दिखाया गया है। माना कि आपने अपने ब्लाग पर कोई पोस्ट पब्लिश किया। जैसे कि हमने पब्लिश किया कि जिगोलो क्या है जिगोलो मार्केट मे क्या होता है। यदि कोई इस विषय पर गूगल पर सर्च करता है। तो उसे सर्च रिजल्ट मे आपके ब्लाग का URL दिखाया जायेगा फिर चाहे आपके ब्लाग का सर्च रिजल्ट पहले पेज पर हो या दशवे पेज पर हो गूगल उसे एक Impression Count करता है।

Total Click-

  • यहाँ पर आपको पता चलेगा कि कितनी बार आपके ब्लाग को सर्च इंजन के जरिये क्लिक किया है। मतलब कि जब कोई गूगल सर्च मे आपके ब्लाग की किसी विषय से संबंधित सर्च करता है।तो उसे सर्च रिजल्ट मे आपके ब्लाग का लिंक Show होता है। और जब कोई आपके ब्लाग को सर्च इंजन के जरिये सर्च करता है और आपके ब्लाग लिंक पर क्लिक करता है तो उसे Total Click मे Count किया जाता है।
  • एक बात का आप लोग हमेशा ध्यान रखिये कि जब भी कोई भी पोस्ट आप पब्लिश करें तो आप अच्छी तरीक़े से उसका Seo जरूर करें। आपको यह बात पता होगी कि Online Seo और offline Seo ये दोनो करना होता है। आपको यह दोनो तरह का Seo करके ही अपने पोस्ट को पब्लिश करना है। तभी आपके ब्लाग की रैकिंग बढेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लाग पर आयेंगे।

Seo क्या है? Search Engine Optimization कैसे करते है

आखिर एक ब्लाग से पैसे कमाने मे कितना समय लगता है

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment