यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसा कितने तारीख तक आता है।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसा कितने तारीख तक आता है।

यूट्यूब और ब्लागिंग-

दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आज के समय मे लोग आनलाइन पैसा कमाते है। दोस्तो आज के समय मे लोग यूट्यूब और ब्लागिंग से अच्छा खासा पैसा हर महीने कमाते है। दोस्तो जो लोग पुराने है अर्थात जो लोग काफी समय से यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसा कमा रहे है उनकी बात अलग है उन्हे हर चीज की जानकारी है। उन्हे ये भी पता है कि यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसा कब आता है लेकिन जो लोग नये है उन्हे यह नही मालूम होता है कि उनका पैसा ब्लागिंग से या यूट्यूब से कब आयेगा और कितने तारीख को आयेगा। दोस्तो आज के इस पोस्ट मे इसी के बारे मे हम आपको जानकारी देंगे।

यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसा कितने तारीख तक आता है-

  • दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि आज के समय मे लोग आनलाइन पैसा कमाते है। आज के समय मे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाते है तथा ब्लागिंग से भी लोग अच्छा खासा पैसा कमाते है। दोस्तो जो लोग नये होते है उन्हे यूट्यूब और ब्लागिंग से पैसा कमाने मे काफी समय लगता है। ऐसे मे जब पहला पेमेंट आता है तो लोग बहुत खुश हो जाते है। दोस्तो जब पहला पेमेंट आता है तो यूट्यूबर हो या ब्लागर हो उन्हे बहुत ज्यादा खुशी होती है। दोस्तो अब जो लोग नये है और जिनका एक भी बार पेमेंट नही आया है ऐसे लोग ये सोचते है कि हमारा पहला पेमेंट कब तथा कितने तारिख को आयेगा।
  • दोस्तो यदि आप यूट्यूबर है तो आपका 1 से 30 तारीख का पेमेंट अगले महीने के 11 तारीख को गूगल ऐडसेंस के खाते मे अपडेट होता है। जो लोग ब्लागिंग करते है अर्थात जो लोग खुद का ब्लाग चलाते है अर्थात आर्टिकल लिखते है इनका 1 से 30 तारीख तक का पैसा अगले महीने के 1 तारीख को रात 12 बजे के अंदर अपेडट हो जाता है। दोस्तो एक बात का ध्यान रखियेगा कि गूगल ऐडसेंस आपको पैसा तभी भेजेगा जब आपके ऐडसेंस अकाउंट मे $100 पूरे हो जायेंगे। आप यूट्यूबर हो ब्लागर हो आपका पेमेंट गूगल ऐडसेंस हर महीने के 21 तारीख को भेज देता है यदि आप नये है और अभी आपका पहला पेमेंट आने वाला है तो भी आपका पैसा 21 तारीख को ही भेजा जायेगा।
  • दोस्तो इस तरह से गूगल ऐडसेंस 21 तारीख से लेकर 26 तारीख तक मे लगभग सभी को पैसा पेमेंट कर देता है। अब ये आपके बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि आपका पैसा बैंक आपके खाते मे कब अपडेट करेगा। दोस्तो यदि आपका पेमेंट गूगल एडसेंस भेज दिया है और यह आपका पहला पेमेंट है तो आपको एक बार बैंक मे जाना चाहिये क्योंकि यह बाहर का पैसा है और बैंक ऐसे मे आपके पैसे को होल्ड करके रखता है एक बात का आपको ध्यान रखना है कि आपको उस बैंक मे जाना है जहां का आप Swift Code यूज कर रहे है। आप जाकर बैंक मैनेजर को बताइये कि हमारा पैसा गूगल ऐडसेंस की तरफ से भेजा गया है। गूगल एडसेंस जो आपको पैसा भेजता है उसकी invoice भी आपको भेजता है
  • आप इसे अपने गूगल एडसेंस खाते मे जाकर पेमेंट के सेक्शन मे जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है और प्रूफ के तौर पर आप इस invoice को ले जाकर अपने बैंक मैनेजर को दिखा सकते है। यदि आपका सरकारी बैंक मे खाता है तो ये लोग आपसे एक फार्म भरवायेंगे और उसमे आपको अपना पैनकार्ड, आधारकार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी अटैच करके जमा कर देना है। इसके बाद आपके बैंक के खाते मे पैसा ट्रांसफर हो जायेगा। दोस्तो यह प्रक्रिया आपको एक ही बार करना है उसके बाद आपका पैसा हमेशा आपके बैंक अकाउंट मे आता रहेगा। वही यदि आप एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के खाते का इस्तेमाल करते है तो
  • आपको ऐसे मे बैंक जाने की आवश्कता नही पडती है। ये लोग आपका पैसा आते ही आपके बैंक खाते मे पैसा भेज देते है। एक बात का ध्यान रखियेगा कि गूगल ऐडसेंस आपके बैंक अकाउंट मे तब तक पैसा नही भेजता है जब तक की आपके खाते मे $100 पूरे न हो जायें। तो दोस्तो अब आपको लगभग पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि आपको इसके अलावा भी कोई समस्या है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से सवाल कर सकते है हम आपको रिप्लाई अवश्य देंंगे।

ब्लागिंग मे लोग असफल क्यो हो जाते है

दूसरो के ब्लाग के पोस्ट को काँपी करना सही है या गलत

पोस्ट को स्पिन करके दोबारा पब्लिश करना सही है या गलत

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी का दिन मंगलमय हो।

Leave a Comment