Google Adsense Pin verification कैसे करें जाने पूरी जानकारी।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आप सभी को बताने वाले है कि Google Adsense Pin verification कैसे करें।

Google Adsense Pin verification-

दोस्तो यदि आप एक यूट्यूबर या एक ब्लागर है तो आज कि यह पोस्ट आपके लिये है। आज के समय मे अब कोई नौकरी नही करना चाहता है क्योंकि नौकरी का मतलब बेगारी होता है। इस समय कम्पनियों के बदलते रवैये को देखते हुये अब हर कोई लडका बिजिनेस करना चाहता है वो भी आनलाईन बिजिनेस। जैसा कि आप सभी यूट्यूब वीडियो तो प्रतिदिन जरूर देखते होगे जिसमे आपको सभी यूट्यूबर अपने मंथली पेमेंट के बारे मे जरूर बताते है।

वैसे यूट्यूब पर अपने मंथली पेमेंट को बताना गूगल ऐडसेन्स के नियमो के खिलाफ है आप अपनी पेमेंट वीडियो मे नही दिखा सकते और न ही बता सकते है। आनलाईन आज भी जो लोग सक्सेस हो चुके है चाहे वह यूट्यूबर हो या ब्लागर हो या फ्रीलांसर हो जो सक्सेस हो जाता है वह बैठे-बैठे पैसा कमाता है। यहाँ तक कि लोग इंडिया मे बैठकर आनलाईन विदेशों के लिये भी काम करते है और महीने के बहुत अच्छी इनकम कमाते है। यूट्यूब पैसा कमाने का बहुत बढियां जरिया बन चुका है। आप यूट्यूब की मदद से लोगो को पढा सकते है तथा यूट्यूब के माध्यम से आप अपनी जानकारी लोगो तक साझा कर सकते है।

Google Adsense पिन के लिये कैसे अप्लाई करें। How to apply Google Adsense Pin in Hindi

Google Adsense Pin verification कैसे करें-

देखिये गूगल ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन करने के लिये सबसे पहले आपको अपने ऐडसेंस एकाउंट मे लागइन होकर अपने identity को वेरिफाई करना होगा। जब आप अपने identity को वेरिफाई कर लेते है तब गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपके दिये हुये पते पर एक लिफाफा भेजा जाता है जिसमे 6 अंको का एक पिन होता है। उसी पिन को डालकर आपको अपने ऐडसेन्स अकाउंट को वेरिफाई करना होता है।

Google Adsense Pin verification
Google Adsense Pin verification

Google Adsense Pin verification के लिये मै आपको जो स्टेप बता रहा हूँ आपको इसे फालो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने Google Adsense के अकाउंट मे Login हो जाना है।
  • जैसे आप Login  होगे आपको Verify लिखा हुआ दिखेगा उसी पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके पते पर जो आपको लिफाफा भेजा गया है उसमे 6 अंको का एक कोड होगा। उसी कोड को आपको डालकर वेरिफाई कर क्लिक कर देना है।
  • इस तरीके से आपका Google AdSense Pin Verification सेक्सेसफुल हो जायेगा।
Google Adsense Pin
Google Adsense Pin

Note

एक बात का ध्यान रखिएगा कि आपको सही-सही पिन डालना है जिसके लिये आपको सिर्फ तीन बार ही मौका मिलेगा। यदि आपने तीन बार पिन कोड गलत इंटर कर दिया तो आपका गूगल ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन फेल हो जायेगा। इसीलिए पिन ध्यान से इंटर करियेगा।

Google AdSense क्या है। इससे पैसे कैसे कमाये।

गूगल एडसेंस पिन वेरिफिकेशन करने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना पडेगा। जब आपके गूगल ऐडसेन्स के अकाउंट मे $100 पूरे हो जायेंगे तब गूगल ऐडसेंस की तरफ से 21 से 25 तारीख तक आपका पेमेंट आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता है।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment