Freelances से पैसे कैसे कमाएं ( how to earn money from freelance)

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज मै बताउंगा कि Freelances से पैसे कैसे कमाएं । जो कि सबसे ज्यादा Trusted है वो मै आपको बताउंगा।

जैसा कि आप सभी जानते है कि जहाँ एक ओर Internet पर कुछ Trusted Website है। और दूसरी ओर देखे तो Internet पर बहुत से Fake Website भी है। जहाँ पर आप काम करेंगे तो आपको कुछ नही मिलेगा। ये लोग आपसे काम तो करवायेंगे लेकिन जब Payment का समय आयेगा तो ये लोग आपको एक भी रूपया नही देगे।

ऐसे मे अब आपके सामने ये समस्या खडी हो गई है। आप कैसे पहचानेंगे कि Internet पर Trusted Website कौन सी है। इसी समस्या को देखते हुये हम आज इस पोस्ट को लिख रहे है। इस पोस्ट मे मै आपको ऐसे 5 Trusted Website के बारे मे बताउंगा जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

Freelancer Website से पैसे कैसे कमाये?

आज हम आपको बतायेंगे कि आप Freelancer.in  Freelances से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं । इसके लिये आप कुछ काम अपने मोबाइल से तथा कुछ काम अपने Laptop या Computer से कर सकते है। मोबाइल से जैसे आप Video editing, Translation work ये आप मोबाइल से कर सकते है। बाकी काम के लिये जैसे Logo design, Copy paste work, Data entry work, ये सब काम करने के लिये आपको Computer या Laptop की आवश्यकता होगी। Freelancer website पर जब आप अपने आपको Register करेंगे तो आपको दो Options मिलेगा पहला Customer और दूसरा Freelancer आपको Freelancer पर क्लिक करके Freelancer Account बनाना है। क्योंकि आप इस बेबसाइट पर काम करने के लिये आये है। आपको अपनी एक Strong प्रोफाइल बनानी है, और आपके अन्दर जो भी Skills है। आप उसमे जरूर लिखे। कस्टमर आपको आपका प्रोफाइल देखकर ही आपको काम देगा इसलिए आप एक प्रोफेशनल प्रोफाइल ही बनाइयेगा। प्रोफाइल बन जाने के बाद आपको बिडिंग करने का मौका मिलेगा। आप अपने Skills के अनुसार काम को Search कीजिए और सही समय पर अपने काम को अच्छी तरीके से करिये। एक बात का आपको ध्यान रहे कि Frist impression is the last impression. मतलब अगर आपने अपने Client को बढियां काम करके देगे तो Client आपके काम से बहुत खुश होगा, और आपको अच्छी Rating देगा। जिससे और जो Client होगे वो आप पर विश्वास करेंगे। इसलिए पहले आप Market मे अपनी जगह बनाइये। शुरुआत मे आप कम पैसो मे काम करने की कोशिश करिये क्योंकि अभी आप Market मे नये है। इसीलिये पहले आप Market मे अपनी जगह बनाइये। एक बार आपकी जगह Market मे बन गई पैसो की आपको कोई कमी नही होगी।

Fiverr Freelances से पैसे कैसे कमाएं

यह भी Freelancer website की तरह एक Trusted website है। Fiverr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?आपको सबसे पहले अपने आपको Register करना पडेगा। Fiverr मे आप बहुत सी Services को आप दे सकते है जैसे-video editing, Copy paste work, Data entry work, Logo design, etc. Fiverr पर बहुत काम है। Fiverr पर काम मिलने मे आपको थोडा समय लग सकता है। क्योंकि अभी आप Market मे नये है। इसीलिए आपको अपने अंदर धैर्य बनाकर रखना होगा। एक बार आपको काम मिलना शुरू हो गया, तो फिर आपको बहुत काम यहाँ से मिलेगे। एक बात का ध्यान रखियेगा कि जब आपको यहाँ से पहला Order मिले तो उससे सही समय पर और अच्छी तरीके से आपको पूरा करके देना है। देखिये आप बढियां काम करेंगे तो Market मे आपकी Value बढेगी। जिससे बाकी के Client आप पर विश्वास करेगे। इस तरीके से आप यहाँ से बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

Upwork Freelances से पैसे कैसे कमाएं ?

Freelancer और Fiverr की तरह Upwork भी एक Trusted website है। यहाँ पर भी आप Data entry, Copy paste, Video editing, Logo design, Translation work, Web designing, etc. ऐसे बहुत से काम है जो कि आप Upwork पर सकते है। इसके लिये आपको Upwork पर As a Freelancer ज्वाइन करना है। अपने आपको Upwork पर Register करने के बाद आपको अपना एक प्रोफाइल बनाना होगा। ध्यान रखियेगा कि अगर आपका प्रोफाइल बढियां और प्रोफेशनल न हुआ तो Upwork की टीम आपके प्रोफाइल को Approved नही करेगी। इसीलिए अपना प्रोफाइल आप Strong  बनाइयेगा। जिससे कि Upwork की टीम आपके प्रोफाइल को Approved कर दे। प्रोफाइल Approved हो जाने के बाद आपको जिस भी काम को करना है। आपको उसके लिये Client के पास Proposal लिखकर भेजना होगा। Client आपके प्रोफाइल को चेक करेगा कि आप इस काम को करने के लायक है कि नही। अगर वो आपको काम देने के लिए तैयार हो जाता है तो वो आपसे पूछेगा कि काम को करने के लिये आपकी क्या-क्या Requirements है। जो आपकी Requirements हो आप Client से बात कर सकते है, और काम को नियत समय पर पूरा करके Client को आप दे दीजिए। फिर आपका Client आपको Payment कर देगा।शुरुआत मे आप थोड़ा कम पैसो मे काम कीजिए, और बढियां काम कीजिये। एक बार Market मे आपकी Position बन गई तो फिर पैसो की कोई कमी नही है। पैसा बहुत है सिर्फ सही काम करने वालो की कमी है।

कोरा से पैसे कैसे कमाये?

कोरा एक ऐसी Website है। जहाँ पर आप Question, Answer करके आप पैसा कमा सकते है।

कोरा से पैसे कमाने के लिये कोरा अपना Affiliate Program चलाती है। लेकिन इस Affiliate Program के लिये आप तभी Eligible होगे जब आप हमेशा Question, Answer करेंगे। कोरा Affiliate Program को ज्वाइन करने के बाद आपको हर Question, Answer का आपको पैसा मिलेगा। इस तरीके से आप कोरा Partnership से पैसा कमा सकते है।

Tutor से पैसे कैसे कमाये?

इसके लिये आपके पास Computer या Laptop का होना बहुत जरूरी है। बिना Computer या Laptop के आप यह काम नही कर सकते है। आप आनलाईन बच्चों को पढाकर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिये आपको अपने आपको As a Tutor ज्वाइन करना है। आप किसी भी क्लास के बच्चों को आनलाईन पढाकर पैसा कमा सकते है।

I hope हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी। आज आप समझ गये होगे कि Freelances से पैसे कैसे कमाएं। हमारे इस पोस्ट को अपने मित्रो मे जैसे-Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter पर जरूर शेयर करे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस पोस्ट का लाभ मिल सके, धन्यवाद।

Leave a Comment