मछली पालन के लिये लोन कैसे लें जरूर जानें।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि मछली पालन के लिये लोन कैसे लें।

मछली पालन-

दोस्तो आप लोग मछली पालन के बारे मे जरूर जानते होगे। वैसे यह बिजिनेस काफी अच्छा है और मुनाफा भी बहुत है। ऐसे मे बहुत से लोग ये सोचते है कि वो मछली पालन का व्यापार कैसे शुरू करें क्योंकि इस व्यापार को शुरू करने के लिये आपके पास पैसा होना चाहिये। थोडे बहुत पैसे मे काम नही हो सकता है इसीलिये मछली पालन के लिये आप बैंक से भी लोन भी ले सकते है। जिससे आप आसानी से इस बिजिनेस को शुरू कर सकते है। आज के इस पोस्ट मे हम आपको बतायेंगे कि आप मछली पालन के लिये लोन कैसे ले सकते है।

मछली पालन के लिये आवेदन कैसे करें-

दोस्तो यदि आप मछली पालन के लिये लोन लेना चाहते है तो आपको अपने क्षेत्र के मत्स्य पालन विभाग मे संपर्क करना चाहिये और इसके बारे मे पूरी जानकारी लेनी चाहिये। कार्यालय मे भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे मे आपको बताया जायेगा। इसके अतिरिक्त आप लोन के लिये बैंक से भी संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत आवेदन कर सकते है। इसके लिये आपको बैंक की तरफ से इस योजना का फार्म दिया जायेगा। इस फार्म को भरकर और मांगे गये सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करके आपको बैंक मे जमा कर देना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। दोस्तो प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के लिये आनलाइन आवेदन अभी बंद है।

मत्स्य पालन के लिये लोन कैसे लें-

दोस्तो मत्स्य पालन को सरकार बढावा दे रही है। यदि आप इस बिजिनेस को करना चाहते है लेकिन पैसा नही है फिर भी आप इस बिजिनेस को कर सकते है क्योकि सरकार आपको इसके तहत सब्सिडी भी देगी। यदि आपके पास जमीन है और आप उस जमीन मे तालाब खुदवाकर मत्स्य पालन करना चाहते है तो इसके लिये भी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। मत्स्य एक्सपर्ट के अनुसार लगभग 1 हेक्टेयर तालाब के निर्माण मे लगभग 5 लाख रूपये का खर्च करता है। जिसमे से कुल राशि का 50% केन्द्र सरकार, 25% राज्य सरकार अनुदान देती है और शेष 25% मछली पालक को देना पडता है।

यदि आपके पास तालाब पहले से ही बना हुआ है परंतु मत्स्य पालन के लिये उसमे आप सुधार करना चाहते है तो इस प्रकार के तालाब के लिये भी केन्द्र और राज्य सरकार अनुदान देती है जिनमे मे 25% मछली पालक को देना होता है। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंर्तगत लोन के लिये अप्लाई कर सकते है। इस योजना के तहत मत्स्य पालक, मछली बेचने वाले, स्वयं सहायता समूह, मत्स्य उद्यमी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाये, निजी फर्म, फिश फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन, कंपनी इत्यादि ये सभी मत्स्य लोन के लिये आवेदन कर सकते है।

मत्स्य लोन के लिये पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज-

दोस्तो मत्स्य लोन लेने के लिये आपको किसी विशेष पात्रता की आवश्यकता नही है। मत्स्य पालन का बिजिनेस शुरू करने के लिये आपको मत्स्य विभाग द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षण के दौरान 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जाता है।

मत्स्य लोन के लिये आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
  • प्रार्थी के बेरोजगारी का शपथपत्र
  • जमीन के पेपर

यदि आपने जमीन या तालाब पट्टे पर लिया है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • शपथपत्र
  • इकरारनामा
  • तालाब की नकल जमाबंदी एवं हक सिजरा
  • पट्टा धनराशि की रसीद (फार्म-4)
  • इकरारनामा मछली पालक और ग्राम पंचायत के बीच मे
  • नकल प्रस्ताव ग्राम पंचायत तालाब पट्टे पर देने के बारे मे।

मछली पालन हेतु सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाये-

दोस्तो मछली पालन का व्यवसाय करने के लिये केन्द्र और राज्य सरकार निरंतर लोगो को प्रोत्साहित कर रही है। सबसे खास बात यह है इसमे आपको अपनी तरफ से कम पैसा ही लगाना पडता है ज्यादातर पैसा आपको केन्द्र और राज्य सरकार दे रही है। इसीलिये इस बिजिनेस को आप आसानी से शुरू कर सकते है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा मछली पालन के लिये मत्स्य क्षेत्र मे 25 हजार करोड रूपये खर्च करने की योजना बनाई गई है।

इसके अंर्तगत मछली पालन को बढावा देने और छोटे मछुआरों के सामने आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने के लिये लोन के रूप मे यह धनराशि दी जायेगी। हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मत्स्य पालन को बढावा देने के लिये प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ किया है। सरकार इस योजना को 2020-21 से वर्ष 2024-25 तक सभी प्रदेशों और संघ शासित राज्यों मे लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना को सबसे पहले उत्तर प्रदेश मे शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मत्स्य पालको को लोन के साथ ही निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

अपने जमीन पर तालाब निर्माण योजना-

दोस्तो यदि आपके पास जमीन है और आप मछली पालन करना चाहते है तो सरकार आपको निम्नलिखित अनुदान देती है।

  • यदि आपके पास खुद की जमीन है और आप वहाँ पर खुदाई करके तालाब बनाना चाहते है तो उसके लिये आपको सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर की भूमि पर 2 लाख रूपये की बैंक लोन सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा लोन पर भी 20% का अनुदान दिया जाता है।
  • तालाब मे पाली गई मछलियों को खाद्य खुराक व बीज देने के लिये सरकार सहायता प्रदान करती है। इन कार्यों के लिये सरकार आपको अधिकतम 30 हजार रूपये का लोन देती है और साथ ही 20% का अनुदान भी आपको दिया जाता है।
  • अपनी भूमि पर मछली पालन करने और चयनित मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण करने के लिये सरकार सहायता प्रदान करती है। इसके लिये सरकार 8 लाख रूपये बैंक लोन देती है इसके साथ सरकार की तरफ से 10% का अनुदान भी दिया जाता है।
  • मछली पालन योजना मे आप मछली पालन के साथ ही डेहरी, मुर्गी या सुअर पालन भी कर सकते है। सरकार इसमे 80 हजार रूपये तक का लोन आपको देती है और 20% का आपको अनुदान भी दिया जाता है।
  • मछली पालन मे मछलियों का अधिक उत्पादन करने के लिये उसमे एरिएटर लगाने की जरूरत पडती है। इसके लिये सरकार सहायता प्रदान करती है। इस कार्य को करने के लिये सरकार 50 हजार रूपये तक का लोन उपलब्ध करवाती है इसके साथ ही आपको 20% का अनुदान भी दिया जाता है।

मछली पालन पट्टे या पंचायती तालाबों को लेकर-

  • दोस्तो मत्स्य योजना के तहत गाँव के किसानों को ग्राम पंचायत की तरफ से ग्रामीण तालाबों को 5 से 10 वर्षों के लिये पट्टे पर दिया जाता है। इसके बाद इन तालाबों मे मत्स्य पालन करवाया जाता है। इसके तहत आपको निम्नलिखित सुविधाये प्रदान की जायेंगी।
  • मछली पालन हेतु पट्टे पर मिलने वाले तालाब मे सुधार कार्य करने के लिये सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जाती है। इसमे बांध बनवाने, गहराई  बढाने, इनलेट और आउटलेट जैसे कार्यों को करने के लिये सरकार सहायता करती है। इसमे आपको लोन के साथ-साथ 20% का अनुदान भी दिया जाता है।
  • मछली पालन योजना मे मछली पालक को मछली के लिये खाद्य खुराक और बीज खरीदने के लिये भी आर्थिक सहायता सरकार देती है। इन कार्यों को करने के लिये सरकार तकरीबन 30 हजार रूपये तक की सहायता करती है। इसके अलावा सरकार 20% का अनुदान भी देती है।

FAQ-

प्रश्न- प्रधानमंत्री मत्स्य योजना क्या है?

उत्तर- दोस्तो इस योजना के तहत आप मछली पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिये लोन ले सकते है। इस योजना के अंर्तगत आवेदक को 75% तक की लोन राशि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाती है।

प्रश्न- मत्स्य मालन के लिये कितना लोन मिलता है?

उत्तर- मछली पालन के लिये अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोग 50 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है तथा सामान्य जनजाति के लोग 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।

प्रश्न- मछली पालन के लिये कौन-कौन सी बैंक लोन देती है?

उत्तर- मछली पालन के लिये ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक से आप लोन ले सकते है।

एजुकेशन लोन कैसे मिलता है

मुर्गी पालन के लिये लोन कैसे लें

पेट्रोल पंप खोलने के लिये लोन कैसे लें

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको तत्काल मिल सके धन्यवाद। आप सभी को हमारी तरफ से शुभरात्रि।

Leave a Comment