Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है।

Table of Contents

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)-

दोस्तो सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत 2014 मे हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था। इस योजना का लाभ सिर्फ बालिकाओं को ही दिया जायेगा। दोस्तो इस योजना के तहत जब आपकी बेटी 7 वर्ष की हो जाती है तब उसके नाम से बैंक मे आपको खाता खुलवाना होगा। इस अकाउंट मे निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रूपये है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रूपये है। इसमे निवेश की गई राशि का इस्तेमाल बेटी की उच्चतम शिक्षा तथा शादी के लिया किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार द्वारा निवेश पर 7.6% की दर से व्याज दिया जायेगा।

इस योजना के अलावा भी आपको बहुत से छूट मिलने वाले है जैसे कि यदि आप इस योजना मे निवेश करते है तो उस पर जो भी टैक्स लगेगा उसमे आपको छूट भी दी जायेगी। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्कीम के अंतर्गत लाँच किया गया है। बेटियों की उच्च शिक्षा तथा उनकी शादी के लिये ही भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत किसी भी पोस्ट आफिस या बैंक मे जाकर आप खाता खुलवा सकते है। इस खाते का संचालन बेटी की शादी 18 से 21 वर्ष तक किया जा सकता है। आप चाहे तो अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिये 18 वर्ष की आयु के बाद 50% रकम की राशि आप निकाल सकते है।

योजना का नाम  सुकन्या समृद्धि योजना
शुरूआत  केन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थी  देश की बालिकाये
उद्देश्य  बेटियों का उज्जवल भविष्य
आफिशियल वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता कैसे खुलवाये (How to open an account under Sukanya Samriddhi Yojana)-

दोस्तो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप पोस्ट आफिस मे जाकर खुलवाये। यह योजना भारतीय डाकघर द्वारा संचालित किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों की उच्च शिक्षा तथा उनका विवाह था। अब भारतीय डाकघर द्वारा डिजिटल अकाउंट लाँच किया गया है। इस डिजिटल अकाउंट के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना के खाते मे पैसा जमा किये जायेंगे। अब पोस्ट आफिस मे भी अन्य बैंको की तरह डिजिटल सेविंग अकाउंट की सेवा शुरू की गई है।

इस डिजिटल अकाउंट की वजह से आपको पोस्ट आफिस जाने की जरूरत नही पडेगी। अपने मोबाइल से ही आप खाते मे पैसा Transfer कर सकते है। यह डिजिटल अकाउंट खुलवाने के लिये आपको पोस्ट आफिस जाने की आवश्यकता नही पडेगी। आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधारकार्ड और पैनकार्ड के माध्यम से खाता खोला जा सकता है यह डिजिटल अकाउंट सिर्फ एक साल के लिये ही वैध है। उसके बाद आप पोस्ट आफिस मे जाकर केवाईसी करवा लीजियेगा।

IPPB App क्या है (What is IPPB App)-

दोस्तो इस ऐप को डाकघर द्वारा लाँच किया गया है। जिसके माध्यम से ग्राहको को लेनदेन की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस ऐप के माध्यम से आनलाइन पैसे Transfer किये जायेंगे। इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे डिजिटल अकाउंट खोल सकते है। डिजिटल अकाउंट खोलने के लिये आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ (Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana)-

दोस्तो इस योजना का लाभ केवल एक परिवार की दो बेटियों को ही मिल सकता है। यदि एक परिवार मे दो से अधिक बेटियाँ है तो इस योजना का लाभ उस परिवार की सिर्फ दो बेटियां ही उठा सकती है। यदि किसी परिवार मे जुडवा बेटियाँ है तो उन्हे इस योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा अर्थात उस परिवार की तीन बेटियां इस योजना का लाभ उठा पायेगी। जुडवा बेटियों की गिनती एक ही होगी लेकिन लाभ उन्हें अलग-अलग दिया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत वो सभी लोग अपनी बेटी का खाता खोल सकते है जो अपनी बेटी की शादी तथा पढाई के लिये पैसा जमा करना चाहते है। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से छोटी कन्याओं का खाता खोला जा सकता है। इस योजना का इंटरेस्ट रेट पहले 8.4% था जिसे अब घटाकर 7.6% कर दिया गया है। इनकमटैक्स ऐक्ट 1961 के सेक्सन 80C के अंतर्गत इस योजना के 1.5 लाख तक का कर लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना की अवधि पूरी होने के पश्चात कन्या NRI या Non Citizen बन जाती है तो इस स्थिति मे व्याज नही दिया जाता है। इसमे तिमाही आधार पर व्याज दर प्रदान की जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता Transfer कैसे करें (How to transfer account of Sukanya Samriddhi Yojana)-

दोस्तो यदि आपने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी बैंक अकाउंट मे या पोस्ट आफिस मे खुलवाया है और उसे आप Transfer करना चाहते है तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप सारी जानकारी देने वाले है कि कैसे आप खाता Transfer कर सकते है।

  • दोस्तो इसके लिये आपको अपना पासबुक और केवाईसी दस्तावेज को लेकर पोस्ट आफिस या बैंक मे जाना होगा। मै पोस्ट आफिस और बैंक दोनो के लिये बता रहा हूँ दोनो का प्रासेस सेम होगा।
  • फिर आपको बैंक या पोस्ट आफिस मे जाकर अपने केवाईसी दस्तावेज तथा पासबुक को जमा करना होगा तथा आपको वहाँ पर यह सूचना देनी होगी कि आपको खाता Transfer करना है।
  • उसके बाद मैनेजर आपका खाता पुरानी पोस्ट आफिस या बैंक से बंद कर देगा तथा आपको एक Transfer Request दी जायेगी।
  • वह Transfer Request आपको नये पोस्ट आफिस मे बैंक मे ले जाकर देनी होगी तथा वहाँ से आपको नया पासबुक ले लेना है। इसके अलावा आप जहाँ भी अपना खाता Transfer करवा रहे है वहाँ की आपको आईडी देनी होगी।
  • इस तरह से आपका खाता नये पोस्ट आफिस या बैंक मे Transfer हो जायेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान (Disadvantages of Sukanya Samriddhi Yojana)-

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं मे फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होता है। हम आपको स्टेप बाई स्टेप इस योजना से होने वाले नुकसान के बारे मे बताने जा रहे है।

  • सुकन्या समृद्धि योजना मे आपको 14 वर्षो तक पैसा जमा करना होता है। जब तक आपकी बेटी की उम्र 21 वर्ष नही हो जाती है तब तक आप पैसा नही निकाल सकते है।
  • यदि किसी घर मे 2 से अधिक बेटियां है तो सुकन्या समृद्धि योजना का एक निगेटिव प्वाइंट यह है कि परिवार मे इस योजना के दो ही खाते बनाये जा सकते है। एक ही परिवार मे दो खाते से अधिक नही बनाये जा सकते है।
  • इस योजना मे प्रतिवर्ष 1000 रूपये की धनराशि आपको निवेश करना अनिवार्य है। जो कि देखा जाय तो जिस परिवार की आय बहुत कम होगी उसके लिये बहुत दिक्कत वाली बात है।
  • आपको कितना भी जरूरत पैसो की हो जब तक आपकी बेटी 21 वर्ष की नही हो जाती तब तक आप पैसा नही निकाल सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिये आवश्यक दस्तावेज (Documents required for opening Sukanya Samriddhi yojana account)-

  • कन्या का जन्म प्रमाणपत्र
  • जमाकर्ता का आईडी प्रूफ
  • जमाकर्ता का निवास प्रमाणपत्र
  • चिकित्सा प्रमाणपत्र
  • आवेदन पत्र

सुकन्या समृद्धि योजना के लिये पात्रता (Eligibility for Sukanya Samriddhi Yojana)-

  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिये कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आधारकार्ड
  • बच्चे के माता पिता की फोटो
  • कन्या का जन्म प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • कन्या के माता पिता का पैनकार्ड, राशनकार्ड, Driving License ये सभी दस्तावेज होना चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना फार्म डाउनलोड (Download Sukanya Samriddhi Yojana Form)-

  • दोस्तो सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना के आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको इसका फार्म डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद फार्म मे पूछे गये सभी कालम को सही-सही भरना है। सभी जानकारी को भरने के बाद आपको फार्म मे माँगे गये दस्तावेजों को अटैच करना है।
  • फिर आपको बैंक या पोस्ट आफिस जहाँ पर आप खाता खुलवाना चाहते है वहाँ पर आपको दस्तावेज जमा करना है तथा आपको धनराशि भी जमा करनी होगी जो कि निरधारित की गई है।

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक (Sukanya Samriddhi Yojana Account Balance Check)-

अब मै आपको बताने जा रहा हूँ कि आप सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करेंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक मे जाना है और उनसे लाँगइन क्रेडेंशियल प्रदान करने का अनुरोध करना है।
  • यह सुविधा सभी बैंको द्वारा प्रदान नही की जाती है सिर्फ कुछ ही बैंको द्वारा प्रदान की जाती है।
  • लाँगइन क्रैडेंशियल प्राप्त करने के बाद आपको बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लाँगइन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने इन्टरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा।
  • फिर आपको Confirm Balance पर क्लिक करना होगा। उसके बाद जो भी धनराशि होगी वह आपको दिख जायेगी।
  • इस तरह से आप सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिये अधिकृत बैंक (Banks authorized for Sukanya Samriddhi Yojana)-

दोस्तो इस योजना के लिये टोटल 28 बैंक अधिकृत किये गये है जो कि निम्नवत है।

  • इलाहाबाद बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • बैंक आफ महाराष्ट्र
  • बैंक आफ इंडिया
  • कार्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक आफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक आफ बडौदा
  • स्टेट बैंक आफ पटियाला
  • स्टेट बैंक आफ मैसूर
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • भारतीय बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर
  • स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर
  • ओरियंटल बैंक आफ कामर्स
  • स्टेट बैंक आफ हैदराबाद
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूनियन बैंक आफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया
  • विजया बैंक
  • आँध्रा बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना पासबुक (Sukanya Samriddhi Yojana Passbook)-

  • इस योजना के तहत खाता खुलने के बाद आवेदक को पासबुक प्रदान की जाती है।
  • इस पासबुक का उपयोग धनराशि जमा करने, व्याज भुगतान प्राप्त करते समय वहाँ दिखाना पडता है।
  • इस पासबुक पर खाताधारक का नाम, खाता संख्या, बच्ची की जन्म तारीख, तथा खाता खुलने की तारीख ये सबकुछ लिखा हुआ होता है।

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट (Sukanya Samriddhi Yojana Chart)-

Monthly YearlyMet. Value
2503000  1.32 लाख
5006000 2.63 लाख
1000120005.27 लाख
200024000 10.55 लाख
30003600015.82 लाख
40004800021.10 लाख
500060,00026.37 लाख
600072000 31.65 लाख
70008400036.92 लाख

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नम्बर (Sukanya Samriddhi Yojana Toll Free Number)-

दोस्तो यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप निम्नलिखित टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

ई श्रमिक कार्ड रेजिस्ट्रेशन 2022

टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर- 18002666868

ATM कस्टमर केयर टोल फ्री नम्बर- 18004252440

FAQ-

प्रश्न- सुकन्या समृद्धि योजना मे 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

उत्तर- इस योजना मे 1000 जमा करने पर एक साल मे 12000 तथा 21 साल मे 5.27 लाख मिलेगा।

प्रश्न- सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

उत्तर- इसके लिये आपको पूरा आर्टिकल पढना पडेगा मैने सबकुछ लिखा है।

प्रश्न- सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?

उत्तर- इसके लिये पूरा आर्टिकल पढिये इसमे सबकुछ बताया गया है।

प्रश्न- पोस्ट आफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स बताये?

उत्तर- पूरा आर्टिकल पढिये।

प्रश्न- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

उत्तर- पूरा आर्टिकल पढिये सबकुछ बताया गया है।

प्रश्न- सुकन्या समृद्धि योजना मे 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?

उत्तर- एक साल मे 6000 तथा 21 साल मे 2.63 लाख मिलेगा।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, Whatsapp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment