डिजिटल मार्केटिंग क्या है। Digital Marketing in Hindi

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है।आज हम आप सभी को डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Kya Hai) इसी के बारे पूरी जानकारी देने जा रहे।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Kya Hai)-

दोस्तो यदि सामान्य भाषा मे डिजिटल मार्केटिंग को समझे तो डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है किसी भी चीज का आनलाईन प्रचार करना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते है कि अब हर चीज आनलाईन हो गई है पढाई से लेकर बैंकिंग तक सबकुछ आनलाईन हो गया है। जैसे कि Online Shopping, Ticket Booking, Bill Payments, Online Transaction इत्यादि काम हम इन्टरनेट के माध्यम से घर बैठे कर सकते है।

इन्टरनेट के प्रति यूजर्स के रूझान की वजह से बिजिनेस डिजिटल मार्केटिंग को अपना रहे है। अब हर कोई अपने बिजिनेस का प्रचार आनलाईन करवाना चाहता है। ताकि कम पैसे मे उसका बिजिनेस ज्यादा से ज्यादा बढ सके। यदि हम मार्केट स्टार्स की ओर नजर डाले तो लगभग 80% शाँपर्स किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले या सर्विस लेने से पहले आनलाईन रिसर्च करते है ऐसे मे किसी भी कंपनी या बिजिनेस के लिये डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण हो जाती है।

डिजिटल मार्केटिंग से क्या तात्पर्य है-

दोस्तो जैसा कि हमने आपको बता दिया कि डिजिटल मार्केटिंग का मतलब आनलाईन प्रचार करना होता है। अपने बिजिनेस को आनलाईन ले जाना यह डिजिटल मार्केटिंग का उदाहरण है। अपनी वस्तुओं और सेवाओं की डिजिटल साधनों से मार्केटिंग करने की प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। डिजिटल मार्केटिंग इन्टरनेट के माध्यम से किया जाता है। इन्टरनेट, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेबसाइट ऐडवरटाइजमेंट या किसी एप्लीकेशन द्वारा हम इससे जुड सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग नये ग्राहकों तक पहुचने का सरल माध्यम है। यह विपणन गतिविधियों को पूरा करता है। डिजिटल मार्केटिंग को आनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग से उत्पादक अपने ग्राहक तक पहुचने के साथ ही साथ उनकी गतिविधियों उनकी आवश्यकताओं पर भी दृष्टि रख सकता है। ग्राहकों का रूझान किस तरफ है, ग्राहक क्या चाह रहा है इन सभी पर विवेचना डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा की जा सकती है। यदि सरल भाषा मे कहा जाय तो डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीकि द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है।

डिजिटल मार्केटिंग क्यो आवश्यक है (Importance of Digital Marketing)-

दोस्तो यह आधुनिकता का दौर है और इस आधुनिक समय मे हर वस्तु मे आधुनिकीकरण हुआ है। इसी क्रम मे इन्टरनेट भी इसी आधुनिकता का एक हिस्सा है। डिजिटल मार्केटिंग इन्टरनेट के माध्यम से कार्य करने मे सक्षम है। डिजिटल मार्केटिंग कम से कम समय मे एक ही वस्तु के कई प्रकार दिखा सकता है तथा उपभोक्ता को जो उत्पाद पसंद है वो तुरंत उसे ले सकता है। इस माध्यम से उपभोक्ता का बाजार जाना वस्तु पसंद करने मे तथा आने जाने मे जो समय लगता है वह बच जाता है।

Article Writing से पैसे कैसे कमाये। How to make money from Article Writing.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है।
Digital Marketing Kya Hai

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार(Types of Digital Marketing)-

सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization)-

दोस्तो आपने Search Engine Optimization का नाम तो जरूर सुना होगा। दोस्तों यदि आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लाग है या कोई यूट्यूब चैनल है। तो आपको Search Engine Optimization की आवश्यकता जरूर पडेगी। दोस्तो बिना seo के आपका ब्लाग/ वेबसाइट गूगल के सर्च इंजन मे रैंक नही करेंगा। जब भी किसी पोस्ट को पब्लिश किया जाता है तो उसका seo करना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि आप चाहते है कि आपके ब्लाग का पोस्ट गूगल के सर्च इंजन मे रैंक करे तो आपको seo करना होगा या आप चाहे तो किसी seo एक्सपर्ट को हाँयर भी कर सकते है।

सोशल मीडिया (Social Media)-

दोस्तों सोशल मीडिया का मतलब फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंकडिन ये सभी सोशल मीडिया मे आते है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करते है क्योंकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोग ऐक्टिव होते है। फेसबुक पर जिनके पेज बने होते है जिस पेज पर फालोवर्स ज्यादा होते है ऐसे लोगो को कम्पनियाँ कान्टैक्ट करके उनसे अपने प्रोडक्ट प्रमोट करवाती है। बदले मे अच्छा खासा पैसा इसमे मिलता है। जितने ज्यादा आपके फालोवर्स होगे उतना बढियाँ पैसा आप यहाँ से कमा सकते है।

ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)-

किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ईमेल के द्वारा पहुचाना ही ईमेल मार्केटिंग कहलाता है। ईमेल मार्केटिंग सभी प्रकार की कम्पनियों के लिये आवश्यक होता है। क्योंकि कोई भी कम्पनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहकों के लिये समयानुसार देती है जिसके लिये ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।

यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)-

दोस्तो क्या आप जानते है कि एक यूट्यूबर कितने तरीकों से पैसा कमाता है। दोस्तो एक यूट्यूबर स्पांसरशिप, गूगल ऐडसेंस, एफिलिऐट मार्केटिंग इन सभी तरीकों से पैसा कमाता है। जिसमे से स्पांसरशिप और एफिलिऐट मार्केटिंग से सबसे ज्यादा पैसा यूट्यूबर कमाता है। जितने ज्यादा views और Subscriber आपके चैनल पर होगे उतना बढियां पैसा आप कमा सकते है। दोस्तों कम्पनियाँ बडे-बडे यूट्यूबर को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिये Contact करती है।

एफिलिऐट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)-

वेबसाइट, ब्लॉग या लिंक के माध्यम से उत्पादनो के विज्ञापन करने से जो मेहनताना मिलता है इसे ही एफिलिऐट मार्केटिंग कहा जाता है। इसमे जो भी प्रोडक्ट हमे पसंद आता है हमे उसका लिंक बनाकर प्रमोट करना होता है। जो भी लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते है उसका कमीशन हमे मिलता है। इसी को एफिलिऐट मार्केटिंग कहा जाता है। मतलब इसमे अपनी कोई लागत नही है सबकुछ कंपनी का है आपको सिर्फ किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाकर उसका प्रमोशन करना है बदले मे आपको आपका कमीशन मिल जायेगा।

पे पर क्लिक ऐडवरटाइजिंग या PPC Marketing-

दोस्तों जिस विज्ञापन को देखने के लिये कम्पनियाँ भुगतान करती है उसे ही Pay Per Click Advertising कहते है। जैसे कि आप गूगल ऐडसेंस को ही ले लीजिए देखिये गूगल ऐडसेंस Insurance, Bank, आनलाइन पैसे कमाने से रिलेटेड ऐड दिखाती है। कम्पनियाँ गूगल एडसेंस को इसका पैसा देती है।

एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing)-

इंटरनेट पर अलग-अलग तरह के एप्स बनाकर लोगो तक पहुचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को एप्स मार्केटिंग कहते है। यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम साधन है। आजकल बडी संख्या मे लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है। जब हम किसी एप्स को इंस्टाल करके अपने स्मार्टफोन मे यूज करते है। तो उस पर कुछ विज्ञापन भी आते है उसका पैसा उस ऐप्स बनाने वाली कंपनी को मिलता है। ऐप्स डाउनलोड करने का भी पैसा मिलता है।

Instagram से पैसे कैसे कमाये। जाने पूरी जानकारी हिंदी मे।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing Course)-

दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स विभिन्न इंस्टीट्यूट मे होता है जैसे कि दिल्ली स्कूल आफ इंस्टीट्यूट मार्केटिंग, मणिपाल मे स्थित ग्लोबल ऐजुकेशन सर्विस, एआईएम, एनआईआईटी,द लर्निंग कैटलिस्ट मुम्बई, इत्यादि इनमे से आप किसी भी इंस्टीट्यूट से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है। कोर्स पूरा करने के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, ई- कामर्स कम्पनियाँ, आनलाइन शाँपिंग वेबसाइट, सर्विस प्रवाइडर कम्पनी, रिटेल एवं मार्केटिंग कंपनी मे जाँब पा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग मे कैरियर बनाने की विभिन्न प्रोफाइल-

दोस्तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को करने के बाद आप निम्न पदो पर काम कर सकते है।

  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
  • Search Engine Optimization (Seo)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट
  • काँपीराइटर

भविष्य मे डिजिटल मार्केटिंग की माँग (Future of Digital Marketing)-

दोस्तों आने वाले समय मे डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बहुत बढेगी। क्योंकि अब सबकुछ आनलाईन हो गया है। आनलाईन तरीक़े से ही प्रोडक्ट का प्रचार कम्पनियाँ कर रही है। अब इस समय इंटरनेट का जमाना है। इंटरनेट के जरिये हम सभी व्यवसायी और ग्राहक का तारतम्य स्थापित भी कर सकते है। दोस्तो पहले विज्ञापनों का सहारा लेना पडता था। फिर ग्राहक उसे पसंद करता था फिर वह उसे खरीदता था। परंतु अब सीधा उपभोक्ता तक सामान भेजा जाता है। अब सभी फेसबुक, गूगल, यूट्यूब आदि का उपयोग कर रहे है। जिसके द्वारा व्यापारी अपना उत्पाद ग्राहक को दिखाता है। कुल मिलाकर कहने का सिर्फ यही मतलब है कि भविष्य मे डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बहुत ज्यादा रहेगी।

FAQ-

प्रश्न- डिजिटल मार्केटिंग का मतलब क्या है?

उत्तर- डिजिटल मार्केटिंग का मतलब है कि इन्टरनेट के माध्यम से आनलाईन अपने व्यापार का प्रचार करना।

प्रश्न- डिजिटल मार्केटिंग कहाँ से सीखे?

उत्तर- इसके लिये आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है।

प्रश्न- डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य मे क्या कैरियर है?

उत्तर- डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य मे बहुत ज्यादा स्कोप है।

प्रश्न- डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कितने महीने का होता है?

उत्तर- डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स 6 महीने का होता है।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को बहुत पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment