इन जानकारियों को रखें गुप्त वरना आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली।

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है। आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने चल रहे है। आप इन जानकारियों को गुप्त ही रखें वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

एटीएम से पैसा निकासी पर ध्यान दे-

दोस्तो ऐसा कई बार देखा गया है कि एटीएम मे पैसा निकालते वक्त एक से अधिक लोग घुस जाते है जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है। आप इस नजारे को किसी भी एटीएम मशीन के पास देख सकते है। उन्हे थोडा सा भी सब्र नही रहता है। एटीएम मशीन के पास जाते ही उन्हे इंतजार नही करना है वो डायरेक्ट घुस जाते है। ऐसे मे पहले से जो भी व्यक्ति पैसा निकाल रहा है उसके पीछे वाला व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है।

वह व्यक्ति उसका पिन कोड डायल करते समय देख सकता है। जिससे उसको काफी नुकसान हो सकता है साथ ही साथ उस व्यक्ति के साथ फ्राड भी हो सकता है। एटीएम मशीन के पास एक समय मे एक ही व्यक्ति अंदर जाना चाहिये। यदि कोई दूसरा व्यक्ति एटीएम मशीन के पास जाता है तो तत्काल सिक्योरिटी को बुलाये और उस व्यक्ति को तुरंत बाहर करवाये। जब भी आप एटीएम से पैसा निकाले तो अंत मे Cancel का बटन दबाना न भूले। कैंसिल का बटन दबाकर ही एटीएम से बाहर निकले और अपना एटीएम कार्ड लेना न भूलें।

किसी अपरिचित व्यक्ति से एटीएम से पैसा न निकलवाये-

दोस्तो कई बार देखने को मिला है और समाचार पत्रो मे भी यह खबरें आती रहती है कि दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लिये गये। दोस्तो यह देखा गया है बहुत से ऐसे भोले भाले लोग है जिन्हे एटीएम मशीन से पैसा निकालना ही नही आता है। वो लोग किसी दूसरे व्यक्ति से कहकर अपने एटीएम से पैसा निकलवाते है। पैसा निकलने के बाद वह व्यक्ति पैसा लेकर भाग जाता है।

फिर जाकर पुलिस से शिकायत की जाती है कि उसे दिनदहाड़े एटीएम के सामने ही लूट लिया गया। देखिये दोस्तो आप लोग ऐसा बिल्कुल भी मत किया करिये यदि आपको एटीएम से पैसा निकालना नही आता है तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य को अपने साथ लेकर जाइये और उससे आप पैसा निकलवा सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि किसी भी अपरिचित आदमी से पैसा बिल्कुल भी न निकलवाये वरना आपके साथ फ्राड हो सकता है।

एटीएम पिन की जानकारी गुप्त रखें-

यदि आपके पास डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड है तो इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी बैंक का कोई भी कर्मचारी फोन करके आपसे आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड या पिन कोड जैसी निजी जानकारी नही मांगता है। ऐसे कई केसेज सामने आये है जिसमे फ्राड करने वाले लोग बैंक कर्मचारी बनकर फोन करते है और निजी जानकारी जैसे कि डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड नम्बर, पिन कोड नम्बर, आधारकार्ड नम्बर, मांगते है

उसके बाद आपके आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आता है वो ओटीपी जैसे ही आप उन्हे बता देगें। वैसे ही आपके बैंक अकाउंट से पूरा पैसा खाली हो जायेगा इसीलिये सावधान रहिये। आपको किसी को भी भूल से भी अपना डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड नम्बर, पिन नम्बर, अपना आधार नम्बर ये सब किसी को भी नही देना है।

नेटबैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड गुप्त रखें-

दोस्तो अब हमारा देश डिजिटल हो रहा है अब ज्यादातर पैसे का लेनदेन आनलाइन ही हो रहा है। ऐसे मे आनलाइन फ्राड भी बहुत ज्यादा हो रहा है। दोस्तो यदि आप नेटबैंकिंग के द्वारा शांपिग कर रहे है तो आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड भेजा जाता है उस पासवर्ड को गलती से भी आपको किसी को भी नही बताना है वरना आपका खाता खाली हो जायेगा। एक बात का ध्यान रखियेगा कि आपको अपना नेटबैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड किसी को भी नही बताना है वरना नेट बैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये दूसरा व्यक्ति आपके नेटबैंकिंग खाते मे लागइन हो जायेगा। जिससे आपको नुकसान हो सकता है।

हालाकि आपका रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर वाला सिम उस व्यक्ति के पास नही होना चाहिये क्योंकि यदि वह व्यक्ति कोई भी पैसे का लेन देन करेगा तो आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक हाई सिक्योरिटी पासवर्ड भेजा जाता है। यदि वह पासवर्ड उस व्यक्ति को मिल गया तो आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा खाली हो जायेगा इसीलिए बेहद सतर्क रहें। आपको गलती से भी किसी को अपने नेटबैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड नही बताना है। यदि वो आपका जान पहचान वाला व्यक्ति भी है तो भी आपको नही बताना है। इस पोस्ट को हमने खासकर आप सभी को जागरूक करने के लिये लिखा है। इसीलिये हमेशा सावधान रहे और सतर्क रहें।

SMS Alert Service क्या होती है 

Google पर ये चीजे कभी भी सर्च न करें

Mobile फोन को CCTV Camera कैसे बनाये

Internet Banking क्या होता है इसके फायदे और नुकसान क्या है

FAQ-

प्रश्न- डेबिट कार्ड का पिन कितने अंको का होता है?

उत्तर- चार अंको का।

प्रश्न- पैसे निकालते वक्त एटीएम मे एक बार मे कितने व्यक्ति अंदर जा सकते है?

उत्तर- सिर्फ एक।

मै आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी इन जानकारियों को रखें गुप्त वरना आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली आप सभी को बेहद पसंद आई होगी। हमारे इस पोस्ट को अपने Facebook, WhatsApp, Instagram पर जरूर शेयर करें। आप हमारे ब्लाग को जरूर सब्सक्राइब करें ताकि हमारे लेटेस्ट पोस्ट की जानकारी आप सभी को तत्काल मिल सके धन्यवाद।

Leave a Comment